फीफा विश्व कप: ग्रुप जी मुकाबले में अमेरिका ने घाना से लिया बदला

नटाल : जॉन ब्रूक्स द्वारा 86वें मिनट में किये गये गोल की मदद से अमेरिका ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी में सोमवार को घाना को 2-1 से हरा दिया. इसी के साथ अमेरिका ने पिछले दो विश्व कप में घाना के हाथों मिली हार का बदला चुकाया. अभी दर्शक अपनी सीटों पर आराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 6:05 AM

नटाल : जॉन ब्रूक्स द्वारा 86वें मिनट में किये गये गोल की मदद से अमेरिका ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप जी में सोमवार को घाना को 2-1 से हरा दिया. इसी के साथ अमेरिका ने पिछले दो विश्व कप में घाना के हाथों मिली हार का बदला चुकाया. अभी दर्शक अपनी सीटों पर आराम से बैठ पाते, इसके पहले ही क्लिंट डेम्पसी ने पहले ही मिनट (32वें सेकंड) में शानदार मैदानी गोल दागते हुए अमेरिका को 1-0 से आगे कर दिया.

फीफा विश्व कप: ग्रुप जी मुकाबले में अमेरिका ने घाना से लिया बदला 3

यह अमेरिका की तरफ से विश्व कप में सबसे तेज गोल है. डेम्पसी इसी के साथ तीन विश्व कप में गोल दागनेवाले अमेरिका के पहले खिलाड़ी बने. इसके बाद घाना ने बराबरी पर आने की भरसक कोशिश की. मैच में अधिकांश समय घाना का दबदबा रहा, लेकिन गोल करने के लिए घाना को करीब 81 मिनटों तक इंतजार करना पड़ा.

फीफा विश्व कप: ग्रुप जी मुकाबले में अमेरिका ने घाना से लिया बदला 4

जब ऐसा लगने लगा था कि अमेरिका आसानी से जीत जायेगा, तभी आंद्रे आये ने 82वें मिनट में शानदार गोल दागते हुए घाना को 1-1 की बराबरी दिला दी. आये ने पिछले विश्व कप में भी अमेरिका के खिलाफ गोल दागा था.

Next Article

Exit mobile version