नाइजीरिया-इरान मैच ड्रॉ
क्यूरिटिबा : ईरान ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एफ में सोमवार देर रात नाइजीरिया को गोलरहित बराबरी पर रोका. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. नाइजीरिया का मैच में अधिकांश समय दबदबा रहा और करीब 70 प्रतिशत समय गेंद पर उनका अधिकार रहा, लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी मौकों को गोल में नहीं भुना पायें. नाइजीरिया […]
क्यूरिटिबा : ईरान ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एफ में सोमवार देर रात नाइजीरिया को गोलरहित बराबरी पर रोका. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. नाइजीरिया का मैच में अधिकांश समय दबदबा रहा और करीब 70 प्रतिशत समय गेंद पर उनका अधिकार रहा, लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी मौकों को गोल में नहीं भुना पायें. नाइजीरिया की तरफ से विपक्षी गोल पर चार बार हमले किये गये, लेकिन ईरानी गोलकीपर अलीरेजा हागिगी ने सभी को नाकाम किया.
नाइजीरिया अब विश्व कप में अपने पिछले नौ मैच जीतने में असफल रहा है. यह किसी भी टीम की तरफ से विश्व कप में बिना जीत के मैच खेलने का रिकॉर्ड है. दूसरी तरफ ईरान टीम अंक हासिल कर खुश नजर आयी. नाइजीरियाई कोच स्टीफन केशी ने कहा कि उनकी टीम को यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन टीम इसमे नाकाम रही. खिलाड़ी नर्वस थे, इसलिए लय हासिल नहीं कर पायें. अब टीम को बोस्निया-हर्जेगोविना के खिलाफ अगले मैच में पूरी ताकत लगानी होगी.