12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल विश्व कप : बेल्जियम ने अल्जीरिया को हराया

हाफ टाइम तक अल्जीरिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी बेल्जियम के लिए फेलाइनी व मार्टिस ने किये गोल हावी रहे बेल्जियम के खिलाड़ी बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : मिड फील्डरों फेलाइनी और मार्टिस के गोल की बदौलत बेल्जियम ने अल्जीरिया को विश्व कप के ग्रुप एच के मैच में 2-1 से हराया. मैच […]

हाफ टाइम तक अल्जीरिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी

बेल्जियम के लिए फेलाइनी व मार्टिस ने किये गोल

हावी रहे बेल्जियम के खिलाड़ी

बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : मिड फील्डरों फेलाइनी और मार्टिस के गोल की बदौलत बेल्जियम ने अल्जीरिया को विश्व कप के ग्रुप एच के मैच में 2-1 से हराया. मैच के शुरुआत में अल्जीरिया के खिलाड़ी हावी रहे. पहले हाफ में फॉरवर्ड सोफियाने फेगोउली के गोल की मदद से अल्जीरिया ने 1-0 की बढ़त ले ली. फेगोउली ने 25वें मिनट में पेनाल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया, जिससे अल्जीरिया ने बेल्यिजम पर बढ़त बना ली. कुल 20वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फेगोउली का यह छठा अंतरराष्ट्रीय गोल है.

Undefined
फुटबॉल विश्व कप : बेल्जियम ने अल्जीरिया को हराया 3

मैच के पहले हाफ में बेल्जियम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा और गेंद ज्यादातर समय उनके पास रही, लेकिन वे कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं रहे. मैच के दूसरे हाफ में बेल्जियम के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और दो गोल किये. मैच के 70वें मिनट में मिड फील्डर फेलाइनी ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

Undefined
फुटबॉल विश्व कप : बेल्जियम ने अल्जीरिया को हराया 4

इसके ठीक 10 मिनट बाद मैच के 80वें मिनट में मिड फील्डर मार्टिस ने दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-1 से जीत दिला दी. इस मैच में गेंद बेल्जियम के खिलाड़ियों के पास 65 फीसदी समय तक रही. वहीं अल्जीरिया के कब्जे में यह सिर्फ 35 फीसदी तक रहा. ग्रुप एच में बेल्जियम को सबसे दमदार माना जा रहा है. इस ग्रुप में बेल्जियम और अल्जीरिया के अलावा अन्य टीमें रुस और दक्षिण कोरिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें