रनिंदर सिंह बने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष

नयी दिल्ली : रनिंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ का उपाध्यक्ष बनने का मौका पाने वाले पहले भारतीय बन गये हैं 51 बरस के रनिंदर महासंघ के चार उपाध्यक्षों में से एक होंगे. वह भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के भी अध्यक्ष हैं. पूर्व ट्रैप निशानेबाज को 161 वोट मिले जबकि आयरलैंड के केविन किल्टी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 12:40 PM


नयी दिल्ली :
रनिंदर सिंह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ का उपाध्यक्ष बनने का मौका पाने वाले पहले भारतीय बन गये हैं 51 बरस के रनिंदर महासंघ के चार उपाध्यक्षों में से एक होंगे. वह भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के भी अध्यक्ष हैं.

पूर्व ट्रैप निशानेबाज को 161 वोट मिले जबकि आयरलैंड के केविन किल्टी को 162 , अमेरिका के राबर्ट मिशेल को 153 और चीन के वांग यिफू को 146 वोट मिले . पिछले साल रनिंदर को चार साल के लिए एनआरएआई का अध्यक्ष चुना गया था. एनआरएआई अध्यक्ष को शुक्रवार को महासंघ की आमसभा में आईएसएसएफ डिप्लोमा आफ आनर स्वर्ण पदक भी दिया गया.

Next Article

Exit mobile version