14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HWC2018 : नीदरलैंड ने मलेशिया को 7-0 से रौंदा, हर्ट्जबर्गर ने दागा हैट्रिक गोल

भुवनेश्वर : जेरोन हर्ट्जबर्गर की हैट्रिक की मदद से नीदरलैंड ने पुरुष हॉकी विश्व कप में शनिवार को पूल डी के एकतरफा मुकाबले में मलेशिया को 7-0 से हरा दिया. एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता मलेशियाई टीम को माना जा रहा था कि वो नीदरलैंड को कड़ी चुनौती देगी, लेकिन नीदरलैंड के महान कोच […]

भुवनेश्वर : जेरोन हर्ट्जबर्गर की हैट्रिक की मदद से नीदरलैंड ने पुरुष हॉकी विश्व कप में शनिवार को पूल डी के एकतरफा मुकाबले में मलेशिया को 7-0 से हरा दिया.

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता मलेशियाई टीम को माना जा रहा था कि वो नीदरलैंड को कड़ी चुनौती देगी, लेकिन नीदरलैंड के महान कोच रोलेंट ओल्टमैंस की टीम प्रभावित नहीं कर सकी. दुनिया की चौथे नंबर की नीदरलैंड काफी मजबूत प्रतिद्वंद्वी साबित हुई.

इसे भी पढ़ें….

#HWC2018 : पहली आसान जीत के बाद भारत के सामने अब बेल्जियम की चुनौती

हर्ट्जबर्गर (11वें, 29वें और 60वें मिनट) के अलावा मिर्को प्रुईजसर (21वें मिनट), मिंक वान डर वीरडन (35वें मिनट), रोबर्ट केम्परमैन और थिएरी ब्रिंकमैन (57वें मिनट) ने तीन बार की चैम्पियन के लिये गोल दागे. नीदरलैंड की निगाहें चौथे विश्व कप खिताब पर लगी हैं, उसने प्रतिद्वंद्वी डिफेंस को आसानी से भेदते हुए गोल दागे.

मलेशिया के अनुभवी गोलकीपर कुमार सुब्रमण्यम के बेहतरीन खेल की बदौलत मलेशिया इससे बुरी हार से बच गयी, वर्ना हार का अंतर इससे बड़ा हो सकता था. सु्ब्रमण्यम को अपने किसी डिफेंडर से मदद नहीं मिली, पर उन्होंने काफी बचाव किये.

मलेशियाई टीम ने खेल के हर विभाग में लचर खेल दिखाया. उनके डिफेंडरों, मिडफील्डरों और फारवर्ड के बीच कोई तालमेल नहीं दिखा, जिससे नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने मन मुताबिक गेंद छीनकर गोल किये. नीदरलैंड ने गोल में 29 शाट लगाये जबकि मलेशियाई टीम ऐसा केवल तीन बार ही कर सकी.

इसे भी पढ़ें….

#HockeyWorldCup2018 : आॅस्ट्रेलिया की संघर्षपूर्ण जीत, चीन ने इंग्लैंड को बराबरी पर रोका

मलेशियाई टीम के लिये ‘पूल ऑफ डेथ’ में वापसी करना मुश्किल होगा, जिसमें नीदरलैंड, जर्मनी और पाकिस्तान के रूप में पूर्व चैम्पियन टीमें मौजूद हैं. मलेशियाई टीम अब पांच दिसंबर को पाकिस्तान से जबकि नीदरलैंड की टीम जर्मनी से भिड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें