12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा विश्व कप: रोमांचक मुकाबले में मेक्सिको ने ब्राजील को ड्रॉ पर रोका, अंक बंटे

फोर्तालेजा : ब्राजील और मेक्सिको के बीच मंगलवार को देर रात खेला गया विश्व कप के ग्रुप ए का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा. इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. मैच के दौरान ब्राजील टीम का करीब 53 प्रतिशत समय तक गेंद पर कब्जा रहा. इस दौरान ब्राजील को गोल करने के […]

फोर्तालेजा : ब्राजील और मेक्सिको के बीच मंगलवार को देर रात खेला गया विश्व कप के ग्रुप ए का मैच गोल रहित ड्रॉ रहा. इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. मैच के दौरान ब्राजील टीम का करीब 53 प्रतिशत समय तक गेंद पर कब्जा रहा.

इस दौरान ब्राजील को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वे इसे भुना नहीं सके. वहीं मेक्सिको के 28 वर्षीय गोलकीपर गिलेरमो ओका की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने ब्राजील के सभी हमलों को बेकार साबित किया. मैच के अंतिम क्षणों में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लगातार हमले किये, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही.

देखें तस्‍वीरें

Undefined
फीफा विश्व कप: रोमांचक मुकाबले में मेक्सिको ने ब्राजील को ड्रॉ पर रोका, अंक बंटे 3

ब्राजील और मैक्सिको की प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है. यह दोनों टीमें अब तक 39 बार आमने-सामने हो चुकी है. इसमें ब्राजील की टीम ने 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. मैक्सिको को 10 जीत हाथ लगी है. दोनों टीमों सात आपसी मुकाबले ड्रॉ खेले हैं. इन 38 मैचों में 107 गोल हुए. ब्राजील की ओर से 71 और मैक्सिको की ओर से 36 गोल हुए हैं.

Undefined
फीफा विश्व कप: रोमांचक मुकाबले में मेक्सिको ने ब्राजील को ड्रॉ पर रोका, अंक बंटे 4

इस मैच के बाद ब्राजील के दो मैचों में चार अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर विराजमान है. मेक्सिको के भी चार अंक हैं, लेकिन पहले मैच में सिर्फ एक गोल करने की वजह से वह दूसरे नंबर पर है. इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर कैमरुन और चौथे नंबर पर क्रोएशिया की टीम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें