#HockeyWorldCup2018 : चीन और आयरलैंड मैच ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में

भुवनेश्वर : दो बार की गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गयी है. इसके साथ ही खिताबी हैट्रिक की तरफ भी कदम बढ़ा लिया है. विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया अंतिम क्वार्टर में तीन गोल के दम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 10:09 PM

भुवनेश्वर : दो बार की गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गयी है. इसके साथ ही खिताबी हैट्रिक की तरफ भी कदम बढ़ा लिया है.

विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया अंतिम क्वार्टर में तीन गोल के दम पर पूल बी के अपने दूसरे मैच इंग्लैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में छह अंक के साथ पूल तालिका में शीर्ष पर है.

मंगलवार को पूल के एक अन्य मैच में चीन ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाली टीम आयरलैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश करने का रास्ता साफ हो गया. चीन के जिन ग्यू ने मैच के 43वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर टीम का खाता खोला, लेकिन इसके अगले ही मिनट में आयरलैंड के एलन साउदर्न ने गोलकर स्कोर को बराकर कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में आयरलैंड को 2-1 से हराया था. इंग्लैंड के लिए यह हार चिंताजनक है जिसने अपना पहला मुकाबला कमजोर माने जाने वाले चीन से 2-2 से ड्रॉ खेला था. ऑस्ट्रेलिया अपने पूल में शीर्ष पर है, जबकि विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज चीन आयरलैंड (एक अंक) और इंग्लैंड (एक अंक) से आगे है दूसरे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें…

चैम्पियंस ट्राफी टूर्नामेंट खत्म किये जाने से खिलाड़ी नाराज, कहा विपरीत असर होगा

ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग मैच सात दिसंबर को चीन के खिलाफ खेलेगा जबकि इंग्लैंड का सामना इसी दिन आयरलैंड से होगा. विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और सातवीं रैंकिंग वाले इंग्लैंड के बीच मंगलवार को खेले गये मैच का पहला क्वार्टर बेहद ही निराशा भरा रहा, क्योंकि दोनों टीमें विरोधी की रक्षापंक्ति को नहीं भेद सकी.

मैच के 12वें मिनट में इंग्लैंड के बैरी मिडिलटन ने रिवर्स शॉट से मौका बनाया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर टेलर लावेल्ल ने आसानी से उसे रोक दिया. दूसरे क्वार्टर में मैच के 21वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के पास गोल करने का सुनहरा मौका था, क्योंकि टीम को लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर जार्ज पिन्नेर ने दोनों मौकों का नाकाम कर दिया.

फिल रूपर दो मिनट बाद बायीं ओर से इंग्लैंड के लिए मौका बनाया, लेकिन उनका यह प्रयास भी सफल नहीं रहा. मध्यांतर से दो मिनट पहले ब्लेक गोवर्स टीम को बढ़त दिलाने के करीब पहुंच गये. उन्होंने बॉक्स में गेंद लेने के बाद 360 डिग्री घूमते हुए शाट मारा, लेकिन गेंद गोलपोस्ट के करीब से निकल गयी.

छोर बदलने के बाद भी दोनों टीमें ने एक दूसरे पर हमला जारी रखा. ऑस्ट्रेलिया तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर हासिल करने में सफल रहा, लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सका. पहले तीन क्वार्टर में गोल नहीं करने वाली ऑस्ट्रेलियाई आखिरी 15 मिनट में बिल्कुल अलग दिखी और टीम ने चार मिनट के अंदर दो गोल कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.

इसे भी पढ़ें…

#HockeyWorldCup2018 : ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

टाम क्रेग के पास पर 47वें मिनट में वेट्टॉन ने टीम का खाता खोला. इसके तीन मिनट बाद गोवर्स ने पिन्नेर को छका कर दूसरा गोल किया. अंतिम सिटी बजने के चार मिनट पहले कोरे वेयेर के रिवर्स शॉट को पिन्नेर नहीं रोक सके और ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की बढ़त बना ली.

Next Article

Exit mobile version