भुवनेश्वर : पाकिस्तान को राहत देते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने उसके उप कप्तान अम्माद बट को बीते मैच में मलेशियाई खिलाड़ी पर लापरवाही से भागने के लिये फटकार लगाकर छोड़ दिया है.
एफाईएच की ओर से राहत मिलने के बाद अब यह स्ट्राइकर रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ पूल डी के अंतिम और अहम मैच में खेलेगा. पाकिस्तान का पुरुष हॉकी विश्व कप में अभियान बद से बदतर हो गया, उसे गुरुवार को दो झटके लगे.
कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये जबकि उप कप्तान बट को मलेशिया के फैजल सारी के खिलाफ गंभीर मैदानी उल्लघंन के लिये एक मैच के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें…
#HockeyWorldCup2018 : चोटिल मोहम्मद रिजवान सीनियर की जगह अर्सलान कादिर पाक टीम में
लेकिन अब यह निलंबन नहीं लगेगा क्योंकि पाकिस्तान ने इसके खिलाफ अपील की थी जिसमें एफआईएच ने कहा कि बट का यह अपराध लापरवाही भरा था, लेकिन एफआईएच ने चेताया कि अगर बट को टूर्नामेंट के दौरान भविष्य में पीला कार्ड मिलता है तो तकनीकी प्रतिनिधि इस निलंबन को फिर से लागू कर सकता है.
पाकिस्तान के लिये एक अच्छी खबर यह भी रही कि एफआईएच ने बचे हुए टूर्नामेंट के लिये 18 सदस्यीय टीम में चोटिल रिजवान सीनियर की जगह अर्सलान कादिर को शामिल करने की मंजूरी दे दी है.
इसे भी पढ़ें…