फीफा विश्व कप: जापान और यूनान के लिये करो या मरो का मुकाबला
नटाल : विश्व कप में जापान और यूनान के लिये विश्व कप में कल का मुकाबला करो या मरो का होगा जिसमें हारने पर फुटबॉल के इस महासमर से बाहर होना तय है. जापान को पहले मैच में आइवरी कोस्ट ने 2-1 से हराया जबकि यूनान को कोलंबिया ने 3-0 से शिकस्त दी. अब ग्रुप […]
नटाल : विश्व कप में जापान और यूनान के लिये विश्व कप में कल का मुकाबला करो या मरो का होगा जिसमें हारने पर फुटबॉल के इस महासमर से बाहर होना तय है. जापान को पहले मैच में आइवरी कोस्ट ने 2-1 से हराया जबकि यूनान को कोलंबिया ने 3-0 से शिकस्त दी. अब ग्रुप सी में कल के मैच में हार किसी भी टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. यह हालांकि कोलंबिया और आइवरी कोस्ट के बीच दूसरे मैच के नतीजे पर भी निर्भर करेगा.
जापान और यूनान दोनों के लिये इसमें गलती की गुंजाइश कम है. जापानी डिफेंडर माया योशिदा का मानना है कि उन्हें हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. उन्होंने कहा, हम पहला मैच हार गए तो निराशा स्वाभाविक है लेकिन अभी दो मैच बाकी हैं. उन्होंने कहा कि जापान ने अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें नहीं छोड़ी है. अभी तक जापानी टीम दो ही बार यह कमाल कर सकी है.
उन्होंने कहा, यूनान की टीम भी पहला मैच हारी है. उसके पास अच्छे डिफेंडर हैं. यदि हम पहला गोल दाग सके तो दबाव बनाने में कामयाबी मिलेगी. आइवरी कोस्ट के खिलाफ दूसरे हाफ में फ्लाप रहे केइसुके होंडा ने कहा कि हार से उबरकर उनकी टीम ने अगले मैच पर फोकस कर लिया है.
होंडा ने कहा, हारने से हम स्तब्ध नहीं है लेकिन हैरानी इस बात की है कि हम अपनी क्षमता के अनुरुप नहीं खेल सके. सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के कमेंटेटर पूर्व कप्तान हिदेतोषी नकाता ने कोच अलबर्टो जाकेरोनी की रणनीति पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा, अभी तक यह समझ में नहीं आया कि कोच चाहते क्या हैं और उनकी रणनीति क्या है.
दूसरी ओर यूनान के कोच फर्नांडो सेंतोस ने जापान की कमजोरियो पर फोकस किया है. उन्होंने कहा, हमने उन्हें आइवरी कोस्ट के खिलाफ खेलते देखा और उनके प्रदर्शन का विश्लेषण भी किया. हमें पता है कि उनके खिलाफ कैसे खेलना है.