साइना जीती पर सिंधू,श्रीकांत और कश्यप हारे
जकार्ता : तीन बार की चैम्पियनप साइना नेहवाल 750000 डालर इनामी बीसीए इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरतसुक को हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की लेकिन पीवी सिंधू, के श्रीकांत और पी कश्यप को शिकस्त का सामना करना पडा. वर्ष 2009, 2010 और 2012 में यहां खिताब जीतने वाली […]
जकार्ता : तीन बार की चैम्पियनप साइना नेहवाल 750000 डालर इनामी बीसीए इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरतसुक को हराकर अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की लेकिन पीवी सिंधू, के श्रीकांत और पी कश्यप को शिकस्त का सामना करना पडा. वर्ष 2009, 2010 और 2012 में यहां खिताब जीतने वाली साइना ने महिला एकल में दुनिया की नौवें नंबर की खिलाडी पोर्नटिप को 21-15, 21-10 से हराया. यह थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ साइना की सातवीं जीत है.
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना अगले दौर में स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर से भिडेंगी जिन्होंने जापान की सयाका ताकाहाशी को एक अन्य मैच में 21-19, 19-21, 22-20 से शिकस्त दी. दुनिया की 10वें नंबर की खिलाडी सिंधू हालांकि पहले दौर की बाधा को पार करने में नाकाम रही. उन्हें तीसरी वरीय और ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन की यिहान वैंग के हाथों 47 मिनट में 24-26, 17-21 से शिकस्त झेलनी पडी.
पुरुष एकल में भी भारत को निराशा हाथ लगी. कश्यप को दुनिया के चौथे नंबर के खिलाडी जापान के केनिची टैगो ने 19-21, 21-8, 24-22 से हराया जबकि श्रीकांत को चीन के दुनिया के 37वें नंबर के चेन युकेन ने 21-12, 17-21, 21-16 से शिकस्त दी. पिछले हफ्ते जापान ओवन के भी पहले दौर में हारने वाले कश्यप और श्रीकांत को लगातार दूसरी बार पहले दौर में ही हार का सामना करना पडा.
इससे पहले कल सौरभ वर्मा और एचएस प्रणय कल क्वालीफायर में हार गए जबकि तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोडी भी मुख्य ड्रा में जगह बनाने में नाकाम रही. सौरभ को इंडोनेशिया के विष्णु युली प्रासेत्यो के हाथों 13-21, 21-19, 16-21 से शिकस्त ङोलनी पडी जबकि प्रणय को इंडोनेशिया के ए यूनिस ने 22-20, 22-20 से हराया.