Loading election data...

#HockeyWorldCup2018 : चीन को 1-0 से हराकर फ्रांस क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

भुवनेश्वर : फ्रांस ने पदार्पण कर रहे चीन को दूसरे क्रास ओवर मैच में करीबी मुकाबले में 1-0 से हराकर सोमवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मैच का एकमात्र गोल 36वें मिनट में टिमोथी क्लेमेंट ने किया. फ्रांस भले ही 20वें पायदान के साथ टूर्नामेंट की सबसे कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 10:42 PM

भुवनेश्वर : फ्रांस ने पदार्पण कर रहे चीन को दूसरे क्रास ओवर मैच में करीबी मुकाबले में 1-0 से हराकर सोमवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

मैच का एकमात्र गोल 36वें मिनट में टिमोथी क्लेमेंट ने किया. फ्रांस भले ही 20वें पायदान के साथ टूर्नामेंट की सबसे कम रैंकिंग वाली टीम हो, लेकिन पूल चरण में ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना को 5-3 से हराकर टीम दुनिया को पहले ही दिखा चुकी है कि रैंकिंग अधिक मायने नहीं रखती.

फ्रांस की टीम बुधवार को क्वार्टर फाइनल में दो बार की गत चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. फ्रांस ने दुनिया की 17वें नंबर की टीम चीन के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. टीम को दूसरे ही मिनट में दो पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन ये बेकार गये.

इसे भी पढ़ें…

#HockeyWorldCup2018 : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में अर्जेन्टीना से भिड़ंत

चीन ने धीमी शुरुआत की जिसका फायदा उठाकर फ्रांस ने दबदबा बनाया. चार्ल्स मेसन के पास अपने साथी को पास देकर 19वें मिनट में फ्रांस को बढ़त दिलाने का मौका था, लेकिन वह खुद गोलकीपर काइयू वैंग के शरीर पर शाट खेल बैठे.

चीन को 21वें मिनट में बराबरी हासिल करने का मौका मिला, लेकिन ई वेनहुई गोल करने में नाकाम रहे. दोनों टीमें अंतिम दो क्वार्टर में भी कई बार गोल करने में करीब पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version