FIFA WC:नीदरलैंड ने दूसरी जीत दर्ज की
पोतोंएलेग्रे : नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को यहां फुटबॉल विश्व कप में ग्रुप बी के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हरा कर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की. अपने पहले ग्रुप मैच में गत विजेता स्पेन को 5-1 से हराने वाली नीदरलैंड को विश्व कप की सबसे निचली रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से […]
पोतोंएलेग्रे : नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को यहां फुटबॉल विश्व कप में ग्रुप बी के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हरा कर टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की. अपने पहले ग्रुप मैच में गत विजेता स्पेन को 5-1 से हराने वाली नीदरलैंड को विश्व कप की सबसे निचली रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से पार पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस जीत के साथ नीदरलैंड का अगले दौर में जाना लगभग पक्का हो गया है.
नीदरलैंड की टीम दूसरे हाफ में 54वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई मिड फील्डर माइल जेडीनेक के पेनाल्टी पर हासिल गोल से 1-2 से पिछड़ गयी. इसके बाद फॉरवर्ड रोबिन वान पर्सी के 58वें मिनट और मेंफिस डेपे के 68वें मिनट के गोल की मदद से नीदरलैंड ने इस चुनौतीपूर्ण मैच में जीत दर्ज की. पहले हाफ में नीदरलैंड के अर्जेन रोबेन ने 20वें मिनट में मैच का पहला गोल किया, जबकि एक मिनट बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार फॉरवर्ड टिम काहिल ने गोल दाग कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी हार है. वह चिली के खिलाफ ग्रुप का अपना पहला मैच 1-3 से हारा था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को काफी हद तक बांध कर रखा. मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर था और इसके बाद एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नीदरलैंड पर 2-1 से बढ़त बना ली, लेकिन अंत में नीदरलैंड ने अपनी उच्च शैली का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया. लगातार दूसरी हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है.
ने के कगार पर खडा है जबकि नीदरलैंड का अंतिम 16 में जाना लगभग पक्का लग रहा है. स्पेन के खिलाफ दो गोल करने वाले नीदरलैंड के फारवर्ड रोबेन ने 20वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा लेकिन आस्ट्रेलिया के काहिल ने पलटवार करते हुए 21वेंमिनट में जवाबी गोल किया जिससे स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.
नीदरलैंड के रोबेन ने आस्ट्रेलियाई डिफेंडर एलेक्स विल्किंसन को चकमा देते हुए बाएं पैर से जोरदार शाट खेला जिसे गोलकीपर मैट रेयान भी नहीं रोक पाए और गेंद सीधे गोलपोस्ट में घुस गई.
हालांकि आस्ट्रेलिया ने इस गोल का तुरंत जवाब दिया और अगले ही मिनट फारवर्ड काहिल ने टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ में से एक गोल करते हुए स्कोर बराबर किया.