FIFA:स्पेन की हार से फुटबॉल में होगा बड़ा उलटफेर
रियो दि जिनेरियो : चिली के हाथों हारकर स्पेन के विश्व कप से बाहर होने के साथ ही न सिर्फ पिछले कुछ समय से विश्व फुटबाल पर चला आ रहा उसका वर्चस्व खत्म हो जायेगा बल्कि खेल का समूचा फलसफा ही इससे बदल जायेगा.‘टिकी टाका’ कही जाने वाली स्पेन की छोटे पास देने की शैली […]
रियो दि जिनेरियो : चिली के हाथों हारकर स्पेन के विश्व कप से बाहर होने के साथ ही न सिर्फ पिछले कुछ समय से विश्व फुटबाल पर चला आ रहा उसका वर्चस्व खत्म हो जायेगा बल्कि खेल का समूचा फलसफा ही इससे बदल जायेगा.‘टिकी टाका’ कही जाने वाली स्पेन की छोटे पास देने की शैली ने दुनिया भर की टीमों को परेशान कर रखा था. जार्ज सैंपाओली की चिली टीम ने हालांकि आंद्रेस इनिएस्ता और जाबी अलोंसो जैसे सितारों से सजी स्पेनिश टीम को बाहर का रास्ता दिखाकर एक युग का अंत कर दिया.
स्पेन के मिडफील्डर डेविड सिल्वा ने टूर्नामेंट से पहले ब्रिटिश अखबार इंडिपेंडेंट से कहा था ,‘‘ हम अपनी शैली में बदलाव क्यो करें. हमने इसके साथ कई टूर्नामेंट जीते हैं.’’ स्पेन ने यूरो 2008 जीता जिसके बाद टिकी टाका बार्सीलोना क्लब की भी शैली बन गई. यूरोपीय क्लब मैचों में 2008 से 2010 तक यह छाई रही. पेप गार्डियोला ने बाद में बायर्न म्युनिख में भी इस शैली को अपनाया. पूरे यूरोप में धीरे धीरे टीमें इस शैली को अपनाने लगी. अब यह इस कदर अपनी पैठ बना चुकी है कि पूरी तरह से इसे हटा पाना संभव नहीं होगा.