12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

पेरिस : लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के आज यहां क्रमश: मिश्रित युगल और महिला युगल में हारने के साथ ही भारत की फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गयी. पेस और सर्बिया की येलेना यांकोविच की गैरवरीय जोड़ी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में अमेरिका की लिजेल ह्यूबर और ब्राजील के मार्सेलो […]

पेरिस : लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के आज यहां क्रमश: मिश्रित युगल और महिला युगल में हारने के साथ ही भारत की फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चुनौती समाप्त हो गयी. पेस और सर्बिया की येलेना यांकोविच की गैरवरीय जोड़ी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में अमेरिका की लिजेल ह्यूबर और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 5-7, 7-6, 2-10 से हार गयी. पेस पहले ही पुरुष युगल से बाहर हो चुके हैं.

इस बीच सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी भी महिला युगल में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी. इस सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने तब मैच से हटने का फैसला किया जब वह रुस की अनस्तेसिया पावलीचेनकोवा और चेक गणराज्य की लूसी सैफरोवा की जोड़ी से पहला सेट 6-7 से गंवाने के बाद दूसरे सेट में 5-3 से आगे चल रही थी.

सानिया और बेथानी ने इससे पहले दूसरे दौर में अमेरिका की लौरेन डेविस और मेगान मूल्टन लेवी को 1-6, 6-3, 6-0 से हराया था. सानिया मिश्रित युगल से पहले ही बाहर हो चुकी है. अपने नये स्वीडिश जोड़ीदार राबर्ट लिंडस्टेट के साथ शीर्ष वरीय जोड़ी के रुप में खेलते हुए वह ऐसाम उल हक कुरैशी और कारा ब्लैक की जोड़ी से हार गई थी. महेश भूपति और रोहन बोपन्ना भी पहले ही पुरुष युगल और मिश्रित युगल में हार गये थे जबकि सोमदेव देववर्मन पुरुष एकल में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें