स्विस टेस्ट के लिए तैयार करीम बेनजेमा एंड कंपनी

ग्रुप ई के इस मैच को जीतनेवाली टीम का अंतिम 16 में प्रवेश तय साल्वाडोर : उलटफेरों से भरे इस वर्ल्ड कप में शुक्रवार को स्विट्जरलैंड का सामना पूर्व चैंपियन फ्रांस से होगा, तो उसका इरादा चमत्कार करने का होगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं. करीम बेनजेमा के शानदार प्रदर्शन से फ्रांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2014 6:15 AM

ग्रुप ई के इस मैच को जीतनेवाली टीम का अंतिम 16 में प्रवेश तय

साल्वाडोर : उलटफेरों से भरे इस वर्ल्ड कप में शुक्रवार को स्विट्जरलैंड का सामना पूर्व चैंपियन फ्रांस से होगा, तो उसका इरादा चमत्कार करने का होगा. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं. करीम बेनजेमा के शानदार प्रदर्शन से फ्रांस ने जहां होंडुरास को 3-0 से हराया, वहीं स्विट्जरलैंड ने इंजुरी टाइम में गोल करके इक्वाडोर को 2-1 से शिकस्त दी.

फीफा रैंकिंग में स्विट्जरलैंड फ्रांसीसी टीम से 11 पायदान उपर है लेकिन वर्ल्ड कप में रैंकिंग खास मायने नहीं रखती. स्विट्जरलैंड के डिफेंडर स्टीव वान बर्गन ने कहा, ‘फेवरिट और हम. वह तो फ्रांस है.’ गुरुवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे स्विस कोच माइकल पोंट ने कहा कि 1998 विश्व कप विजेता फ्रांस का पलड़ा भारी होगा. स्विस डिफेंडर योहान जोरोउ ने कहा कि उनकी टीम कतई खौफजदा नहीं है. योहान पर फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेनजेमा को रोकने का जिम्मा होगा, जो अच्छे फॉर्म में हैं.

– स्विट्जरलैंड के खिलाफ पिछले पांच मैचों में फ्रांस की टीम अपराजेय रही है. इसमें से दो में फ्रांस जीता और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे.

– स्विट्जरलैंड और फ्रांस के बीच वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ एक मैच हुआ है. 2006 वर्ल्ड कप में हुआ यह मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था.

– स्विट्जरलैंड और फ्रांस के बीच पिछले तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और इनमें सिर्फ दो गोल हुए हैं.

– फ्रांस के रियाल मैड्रिड स्टार करीम बेनजेमा ने अपने पिछले सात अंतरराष्ट्रीय मैचों में आठ गोल किये हैं.

Next Article

Exit mobile version