अंतिम 16 पर दोनों की नजरें

ग्रुप डी मुकाबला. पहले मैच में जीत दर्ज करनेवाले इटली और कोस्टारिका में भिड़ंत आज गरमी बढ़ी सकती है इतालवी टीम की परेशानी नटाल : इटली का सामना वर्ल्ड कप के अगले मैच में शुक्रवार को ‘जाइंट किलर’ कोस्टा रिका से होगा, तो अंतिम 16 में प्रवेश की राह में विरोधी टीम के साथ-साथ मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2014 6:17 AM

ग्रुप डी मुकाबला. पहले मैच में जीत दर्ज करनेवाले इटली और कोस्टारिका में भिड़ंत आज

गरमी बढ़ी सकती है इतालवी टीम की परेशानी

नटाल : इटली का सामना वर्ल्ड कप के अगले मैच में शुक्रवार को ‘जाइंट किलर’ कोस्टा रिका से होगा, तो अंतिम 16 में प्रवेश की राह में विरोधी टीम के साथ-साथ मौसम का मिजाज उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. रोमा के मिडफील्डर डेनियल डि रोसी ने कहा कि रीसाइफ का गर्म मौसम कोस्टा रिका को अधिक रास आयेगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल कनफेडरेशन कप के दौरान इतालवी खिलाड़ियों की हालत गर्मी से खराब थी.

चौथी बार वर्ल्ड कप खेल रहे कोस्टा रिका ने पिछले वर्ल्ड कप के अंतिम चार में पहुंची उरुग्वे को 3-1 से हरा कर उलटफेर कर दिया था. अब उनकी नजरें एक और उलटफेर पर लगी होंगी. एफसी कोपेनहेगन के मिडफील्डर क्रिस्टियन बोलानोस ने कहा : इटली के पास मारियो बालोटेली और आंद्रे पिलरे जैसे महान खिलाड़ी हैं, जिनका हम सभी बहुत सम्मान करते हैं.’

लेकिन उम्मीद है कि मौसम से हमें मदद मिलेगी. हम इस तरह के तापमान में खेलने के आदी हैं.’ पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण से ही बाहर हुई इतालवी टीम ने पहले मैच में इंगलैंड को 2-1 से हराया था. वैसे पहले मैच में कोस्टा रिका के प्रदर्शन को देखते हुए उसके लिये यह चुनौती आसान नहीं होगी. डि रोसी ने कहा, ‘इस जीत के बाद उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा. लेकिन उम्मीद है कि हम उन्हें हराकर दूसरे दौर में पहुंचने में सफल हो जायेंगे.

पिछले 15 वर्ल्ड कप मैचों में किया गोल

– यह इटली और कोस्टा रिका के बीच वर्ल्ड कप में पहली भिड़ंत होगी.

– इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है. 11 जून 1994 को खेले गये उस मैच में इटली ने 1-0 से जीत दर्ज की थी.

– कोस्टा रिका ने वर्ल्ड कप में यूरोपीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपने पिछले छह मैच में कम से कम एक गोल जरूर किया है.

– इंग्लैंड के खिलाफ इटली का पास कमप्लीशन रेट 93 प्रतिशत रहा था. यह 1966 से अब तक हुए किसी भी वर्ल्ड में सर्वाधिक है.

– इटली ने अपने पिछले 15 वर्ल्ड कप में कम से कम एक गोल जरूर किया है.

– इटली के आंद्रे पिलरे ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 108 पास दिये थे. हालांकि इसमें से 59 पास उन्होंने इटली के हाफ में दिये थे.

इन सितारों पर नजर

इटली : बालोटेली, कांड्रेवा, वेराटी, आंद्रे पिलरे, रोसी.

कोस्टा रिका : कैमबेल, रुइज, बोलानोस, तेजेदा, बार्गेस.

फॉर्म गाइड

पिछले छह मैचों में इटली ने एक में जीत दर्ज की है. एक में हार और चार मैच ड्रॉ रहे. कोस्टा रिका ने दो में जीत दर्ज की है. तीन हारे और एक ड्रॉ.

इतालवी कोच के सामने चयन की दुविधा

इटली के कोच सेजार प्रांदेली के सामने चयन की दुविधा है. एसी मिलान के मातेओ डि सिजिलो राइट बैक से खेलते हैं, लेकिन उनका जांघ की चोट से उबर पाना मुनासिब नहीं है. आंद्रिया बार्जागली और डिफेंडर गैब्रियल पालेटा इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावित नहीं कर सके थे.

Next Article

Exit mobile version