12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोनाल्डो का पीछा नहीं छोड़ रही मिस बुमबुम

खुद को रोनाल्डो की पूर्व प्रेमिका बतानेवाली आंद्रेसा उराच टीवी जर्नलिस्ट बन कर पहुंची सुरक्षाकर्मियों ने स्टेडियम से बाहर निकाला मॉडल का दावा रोनाल्डो ने पिछले साल बनाये थे संबंध रियो डि जेनेरियो : वर्ल्ड कप की कामयाबी का दावा करने वाले आयोजकों को धता बताते हुए एक ब्राजीली सुंदरी ‘मिस बुमबुम’ ने पुर्तगाली स्टार […]

खुद को रोनाल्डो की पूर्व प्रेमिका बतानेवाली आंद्रेसा उराच टीवी जर्नलिस्ट बन कर पहुंची

सुरक्षाकर्मियों ने स्टेडियम से बाहर निकाला

मॉडल का दावा रोनाल्डो ने पिछले साल बनाये थे संबंध

रियो डि जेनेरियो : वर्ल्ड कप की कामयाबी का दावा करने वाले आयोजकों को धता बताते हुए एक ब्राजीली सुंदरी ‘मिस बुमबुम’ ने पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलने के लिये सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की. ब्राजील की सबसे सेक्सी महिला चुनने के लिए हुई एक सौंदर्य स्पर्धा मिस बुमबुम की पूर्व प्रतिभागी आंद्रेसा उराच को सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यास के लिए रोनाल्डो एंड कंपनी के पहुंचने से चंद मिनट पहले मैदान से निकाल बाहर किया.

पिछले साल ब्रिटिश अखबारों में उराच ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि रोनाल्डो ने उसके लिए अपनी प्रेमिका इरिना शाएक से बेवफाई की है. उस समय रोनाल्डो ने उसके दावों पर भड़कते हुए ट्वीट किया था कि वह अपनी निजी जिंदगी में खलल डालने वाली इस घटना से काफी क्रुद्ध हैं. ऐसा लगता है कि ब्राजीली टीवी शो की सह प्रस्तोता उराच विश्व कप के दौरान भी रोनाल्डो का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिशों से बाज नहीं आ रही है.

पिछले सप्ताह उसने निर्वस्त्र होकर अपनी त्वचा पर रोनाल्डो की शर्ट का हरा और लाल रंग पुतवा लिया और हाथ में साइनबोर्ड ले रखा था जिस पर लिखा था : किसेस सीआर7 (रोनाल्डो का निकनेम). बुधवार को वह टीवी जर्नलिस्ट के रूप में हाथ में माइक्रोफोन लेकर घुस गयीं, लेकिन कई फोटोग्राफरों से घिरने के बाद उसे बाहर कर दिया गया. उसके बाद उसने ट्वीट किया : मैं सीआर7 को शुभकामना देने आयी थी, लेकिन मुङो बाहर निकाल दिया गया और मेरा प्रेस एक्रीडिटेशन भी ले लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें