9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप तिर्की ने कहा, भारत ने हॉकी वर्ल्‍ड कप में इतिहास दोहराने का स्‍वर्णिम मौका गंवाया

कोलकाता : पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की ने रविवार को कहा कि भारत ने हाल में समाप्त हुए हॉकी विश्व कप में इतिहास दोहराने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया और इसके साथ ही उन्होंने विश्वस्तरीय ड्रैग फ्लिकर्स तैयार करने पर जोर दिया. रूपिंदर पाल सिंह की अनुपस्थिति में भारत के पास हरमनप्रीत, अमित रोहिदास और वरुण […]

कोलकाता : पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की ने रविवार को कहा कि भारत ने हाल में समाप्त हुए हॉकी विश्व कप में इतिहास दोहराने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया और इसके साथ ही उन्होंने विश्वस्तरीय ड्रैग फ्लिकर्स तैयार करने पर जोर दिया.

रूपिंदर पाल सिंह की अनुपस्थिति में भारत के पास हरमनप्रीत, अमित रोहिदास और वरुण कुमार के रूप में तीन ड्रैग फ्लिकर्स थे, लेकिन उनका पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने की दर केवल 30.7 प्रतिशत थी.

इसे भी पढ़ें…

#HockeyWorldCup2018 : इंग्लैंड को 8-1 से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर

टिर्की ने बेटन कप हाकी टूर्नामेंट से इतहर संवाददाताओं से कहा, हमें विश्वस्तरीय ड्रैग फ्लिकर्स की जरूरत है. हमारे पास अभी हरमनप्रीत, अमित रोहिदास और वरुण हैं. हमें उन पर ध्यान देने की जरूरत है. हमें महत्वपूर्ण मैचों में 60 से 70 प्रतिशत पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलना होगा.

इसे भी पढ़ें…

#HockeyWorldCup2018 : नीदरलैंड को शूटआउट में हराकर बेल्जियम पहली बार बना वर्ल्‍ड चैंपियन

भारत अपने पूल में शीर्ष पर रहा था, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 1-2 से हार गया था. तिर्की ने कहा कि युवा खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे युवा खिलाड़ी अपने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये.

बाकी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा था. टैकलिंग अच्छी थी. दुर्भाग्य से हम क्वार्टर फाइनल में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये. कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन था. मुझे लगता है कि हमने विश्व कप जीतने का मौका खो दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें