इटली को हराकर कोस्टा रिका अगले दौर में, इंग्लैंड बाहर

रेसीफे (ब्राजील): कप्तान ब्रायन रुइज के शानदार गोल की मदद से कोस्टा रिका ने आज यहां इटली को फुटबाल विश्वकप के ग्रुप डी मैच में 1 . 0 से हरा दिया. इस जीत के साथ कोस्टा रिका ग्रुप डी से अंतिम 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. इटली के हार से इंग्लैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2014 8:29 AM

रेसीफे (ब्राजील): कप्तान ब्रायन रुइज के शानदार गोल की मदद से कोस्टा रिका ने आज यहां इटली को फुटबाल विश्वकप के ग्रुप डी मैच में 1 . 0 से हरा दिया. इस जीत के साथ कोस्टा रिका ग्रुप डी से अंतिम 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई.

इटली के हार से इंग्लैंड का विश्वकप से बाहर होना भी तय हो गया. अब इटली और उरुग्वे के बीच होना वाला ग्रुप डी का अगला मैच निर्णायक होगा. इटली को अगले दौर में जाने के लिए कम से कम ड्रा की जरुरत है जबकि उरुग्वे को अंतिम 16 में जाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.कोस्टा रिका के डिफेंडर जूनियर डिएज ने पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले 44वें मिनट में रुइज की तरफ शाट खेला.

फारवर्ड रुइज ने हेडर से गेंद को गोलपोस्ट की तरफ मारा जिसे इटली के गोलकीपर और कप्तान गियानलुइगी बफॉन रोकने में नाकाम रहे. गेंद गोलपोस्ट की लाइन से थोडी अंदर जाकर गिरी और कोस्टा रिका ने इटली पर 1 . 0 से बढत बना ली जो अंत तक जारी रही. दोनों टीमों के तमाम प्रयासों के बावजूद दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हो पाया. दूसरी तरफ ग्रुप ई में फ्रांस ने शानदार पारी खेलते हुए

हुए स्विट्जरलैंड को 5-2 से हरा दिया. फ्रांस ने भी इस जीत के साथ ही टॉप 16 में अपनी जगह बना ली है. मैच में स्विट्जरलैंड की कमजोर डिफेंडिंग का नजारा साफ तौर पर दिखाई दिया और फ्रांस ने बैक-टू बैक 5 गोल करते हुए शानदार जीत हासिल की. वहीं, स्विट्जरलैंड महज 2 गोल ही करने में सफल हो पाया. फ्रांस के बेहतरीन तालमेल के सामने स्विट्जरलैंड फिसड्डी साबित हुआ.

Next Article

Exit mobile version