नयी दिल्ली: भारत की महिला फुटबाल टीम नवीनतम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 175 देशों के बीच 50वें स्थान पर है.भारतीय टीम एशियाई फुटबाल परिसंघ की रैंकिंग में भी एक स्थान के फायदे के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गई है.वर्ष 2003 में रैंकिंग की शुरुआत के बाद से यह दूसरा मौका है जब महिला फुटबाल टीम ने शीर्ष 50 में जगह बनाई है.
भारतीय टीम ने पिछली बार मई 2013 में 2014 एशियाई खेलों के क्वालीफायर में हिस्सा लिया था और तब उसे अपने से बेहतर रैंकिंग वाली म्यामां और चीनी ताइपे की टीम के हाथों शिकस्त का सामना करना पडा था जबकि मेजबान फलस्तीन के खिलाफ उसका मुकाबला ड्रा रहा था. भारतीय महिला टीम अब इस साल नवंबर में पाकिस्तान में महिला सैफ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी.