रूस के खिलाफ बेल्जियम की नजरें अंतिम 16 में प्रवेश पर
पहले मैच में अल्जीरिया को हरा चुके बेल्जियम के हौसले बुलंद रियो डि जेनेरियो : शुरुआती मैच में अल्जीरिया को पराजित करने वाली बेल्जियम की टीम की निगाहें रविवार को माराकाना स्टेडियम में रूस को हरा कर वर्ल्ड कप के अंतिम 16 में जगह बनाने पर लगी होंगी. कोच मार्क विल्मोट्स की बेल्जियम टीम ने […]
पहले मैच में अल्जीरिया को हरा चुके बेल्जियम के हौसले बुलंद
रियो डि जेनेरियो : शुरुआती मैच में अल्जीरिया को पराजित करने वाली बेल्जियम की टीम की निगाहें रविवार को माराकाना स्टेडियम में रूस को हरा कर वर्ल्ड कप के अंतिम 16 में जगह बनाने पर लगी होंगी. कोच मार्क विल्मोट्स की बेल्जियम टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में अल्जीरिया के सोफियाने फेघौली के पेनाल्टी से किये गये गोल के बाद वापसी करते हुए स्थानापन्न मारुआने फेलाइली और ड्राइस मर्टेंस के गोल से जीत दर्ज की.
रुस को ग्रुप एच के पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-1 ड्रॉ के बाद अंक बांटने पड़े थे, जिससे बेल्जियम के लिये अंतिम 16 में पहुंचना आसान लग रहा है. बेल्जियम को टूर्नामेंट में छुपा रुस्तम माना जा रहा है. बेल्जियम के सेंटर बैक निकोलस लोंबार्ट्स रूसी टीम जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग के लिए खेलते हैं और वह जानते हैं कि कोच फैबियो कापेलो की टीम से क्या उम्मीद की जानी चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि उनके साथी अच्छा खेल दिखायेंगे.
रूस ने चार और बेल्जियम ने तीन मैच जीते हैं
– रूस की टीम कोच फाबियो कैपेलो की अगुआई में पिछले 11 मैचों से अपराजित है. हालांकि दक्षिण कोरिया के खिलाफ टीम के खेल में पैनापन नहीं था.
– दोनों टीमें अब तक आठ मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इसमें बेल्जियम ने तीन और रूस ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. एक मैच ड्रॉ रहा है.
– दोनों टीमों के बीच खेले गये मैचों में अब तक कुल 22 गोल हुए हैं. इनमें से 10 गोल बेल्जियम की ओर से और 12 गोल रूस की ओर से किये गये हैं.