पुणे : अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की शीर्ष भारतीय जोड़ी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में शनिवार को ल्यूक बैमब्रिज और जोनी ओ’मारा की ब्रिटिश जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर युगल खिताब अपने नाम किया.
बोपन्ना और शरण का जोड़ी के तौर पर यह पहला एटीपी टूर खिताब है. बोपन्ना का यह कुल 18वां जबकि शरण का चौथा एटीपी खिताब है. बोपन्ना ने पूरे मैच के दौरान अपनी सर्विस पर सिर्फ चार अंक गंवाए.
इसे भी पढ़ें…
जोकोविच कतर ओपन से बाहर, सेमीफाइनल में विश्व के 24वें नंबर के खिलाड़ी से हारे
उन्होंने अपने दमदार खेल से शरण की खामियों को उजागर नहीं होने दिया. पिछले साल दोनों की जोड़ी एटीपी विश्व टूर पर एक भी खिताब नहीं जीत सकी थी. उन्होंने इस दौरान एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद तोक्यो ओलंपिक 2020 को ध्यान में रखते हुए साथ खेलने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें…