प्रो कबड्डी लीग : गुजरात फार्च्यूजाइंट्स को हराकर बेंगलुरु बुल्स ने जीता खिताब

मुंबई : रेडर पवन सेहरावत के 22 रेड अंक के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के फाइनल में शनिवार को यहां गुजरात फार्च्यूजाइंट्स को 38-33 हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. पिछली बार की उपविजेता गुजरात की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की और मध्यांतर के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 10:26 PM

मुंबई : रेडर पवन सेहरावत के 22 रेड अंक के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के फाइनल में शनिवार को यहां गुजरात फार्च्यूजाइंट्स को 38-33 हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.

पिछली बार की उपविजेता गुजरात की टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की और मध्यांतर के समय उन्होंने 16-9 की बढ़त कायम कर ली. मध्यांतर के बाद हालांकि बेंगलुरु का दबदबा रहा जिसने आखिरी दस मिनट में खेल का रूख पलट दिया.

पवन का यह सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. इससे पहले उन्होंने तमिल थलाइवाज के खिलाफ सबसे अधिक 20 रेड अंक जुटाए थे. गुजरात के लिए सचिन ने 10 रेड अंक जुटाए, लेकिन वह टीम को खिताब दिलाने के लिए काफी नहीं था.

इसे भी पढ़ें…

मनु भाकर ने हरियाणा सरकार से पूछा – क्‍या दो करोड़ की इनामी राशि जुमला था ?

बेंगलुरु की टीम इससे पहले 2015 में दूसरे सत्र के फाइनल में पहुंची थी. बेंगलुरू की टीम को तीन करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली, जबकि गुजरात की टीम को 1.80 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई. प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र जुलाई से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें…

जोकोविच कतर ओपन से बाहर, सेमीफाइनल में विश्व के 24वें नंबर के खिलाड़ी से हारे

Next Article

Exit mobile version