फोर्तालेजा : जर्मनी के अनुभवी स्ट्राइकर क्लोसे ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने के बाद विश्व कप में सर्वाधिक गोल के रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद घाना ने ग्रुप जी मुकाबले में उनकी टीम को 2-2 से बरबारी पर रोक दिया. क्लोसे अब अपने विश्व कप करियर में 15 गोल दाग चुके हैं, जो ब्राजील के पूर्व स्टार रोनाल्डो के बराबर हैं.
मिरोस्लाव क्लोसे ने मैदान पर उतरने के दो मिनट के भीतर मैच के 71वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी दिलायी. उन्होंने टोनी क्रूज की कॉर्नर किक पर बेनेडिक्ट होवेडेस के पास पर मिली गेंद को गोल में पहुंचाया. मारियो गोएट्जे ने 51वें मिनट में मैच का पहला गोल दागते हुए जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिलायी, लेकिन घाना ने तीन मिनट बाद आंद्रे आयेव के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली.
घाना के कप्तान असामोह ग्यान ने इसके बाद 63वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलायी, लेकिन क्लोसे ने जर्मनी को बराबरी दिला दी. क्लोसे से पहले रोनाल्डो ने भी अपना 15वां गोल 2006 में जर्मनी में घाना के खिलाफ ही दागा था. जर्मनी के कोच जोआकिम लोव ने पुर्तगाल के खिलाफ 4-0 की जीत के दौरान जर्मनी के इस स्ट्राइकर को मैदान पर नहीं उतारा था, लेकिन घाना के खिलाफ कोच को इस अनुभवी स्ट्राइकर को उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने एक बार फिर उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी टीम को हार से बचा लिया.
इस ड्रॉ के बाद जर्मनी के दो मैचों में चार अंक हैं. घाना को पहले मैच में अमेरिका के हाथों 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था व उसके दो मैचों में सिर्फ एक अंक हैं.