नीदरलैंड और चिली के बीच शीर्ष स्थान की जंग

ग्रुप बी : हारनेवाली टीम का अंतिम 16 में ब्राजील से सामना संभव साओ पाउलो : नीदरलैंड और चिली के बीच सोमवार को यहां ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने की जंग होगी और ये दोनों ही टीमें प्री क्वार्टर फाइनल में पांच बार के विश्व चैंपियन ब्राजील के खिलाफ खेलने से बचने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 6:18 AM

ग्रुप बी : हारनेवाली टीम का अंतिम 16 में ब्राजील से सामना संभव

साओ पाउलो : नीदरलैंड और चिली के बीच सोमवार को यहां ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने की जंग होगी और ये दोनों ही टीमें प्री क्वार्टर फाइनल में पांच बार के विश्व चैंपियन ब्राजील के खिलाफ खेलने से बचने की कोशिश करेंगी. दोनों ही टीमें अपने पहले दो मुकाबले जीतकर अंतिम 16 में जगह बना चुकी हैं और दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं. इस ग्रुप से गत चैंपियन स्पेन और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुके हैं.

नीदरलैंड की टीम स्पेन पर 5-1 और ऑस्ट्रेलिया पर 3-2 की जीत के बाद बेहतर गोल अंतर के कारण फिलहाल शीर्ष पर चल रही है. ब्राजील ग्रुप ए से शीर्ष पर रहने का प्रबल दावेदार है और उसे ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिडना होगा. ऐसे में चिली और नीदरलैंड दोनों इस भिड़ंत से बचने की कोशिश करेंगे.

ग्रुप ए में ब्राजील, मैक्सिको और क्रोएशिया के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर है और टीम से आगे बढने वाली टीमों की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन ग्रुप बी के उपविजेता का सामना मेजबान टीम से हो सकता है. नीदरलैंड की नजरें बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर अज्रेन रॉबेन और मैनेचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड रोबिन वान पर्सी पर टिकी हैं. दोनों ने तीन-तीन गोल किये हैं.

कोच लुइस वान गाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ विषम परिस्थितियों के बाद अपनी टीम को और मजबूती देने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीदरलैंड की टीम एक समय 1-2 से पिछड़ रही थी लेकिन वान पर्सी और मेम्फिस डिपे ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी. चिली के यूवेंटस के स्टार आरट्यूरो विडाल और चाल्र्स अरानगुइज ने शनिवार को ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया जिससे इनके नीदरलैंड के खिलाफ खेलने पर संदेह के बादल छाए हैं. ये दोनों स्पेन पर 2-0 की जीत के दौरान चोटिल हो गये थे.

विडाल को टूर्नामेंट में एक बार यलो कार्ड भी दिखाया जा चुका है. विडाल ने हालांकि कहा कि वह दूसरा यलो कार्ड हासिल करने की आशंका से चिंतित नहीं हैं जिससे वह चिली के प्री क्वार्टर फाइनल मैच से प्रतिबंधित हो जायेंगे. विडाल या अरानगुइज की गैरमौजूदगी पर मिडफील्ड कालरेस कामोना को शुरुआती टीम में उतारा जा सकता है और उन्होंने कहा कि उनकी टीम इतनी मजबूत है कि इन दोनों की गैरमौजूदगी से उबर सके. उन्होंने कहा, ‘इन टूर्नामेंटों में निलंबित सामान्य बात है.

Next Article

Exit mobile version