Loading election data...

एंडी मर्रे ने हार के साथ टेनिस को कहा अलविदा, फेडरर और नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में

मेलबर्न : राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया, लेकिन एंडी मर्रे पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में पराजित हो गये और इस तरह से इस दिग्गज खिलाड़ी ने हार के साथ टेनिस को अलविदा कहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 7:55 PM

मेलबर्न : राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया, लेकिन एंडी मर्रे पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में पराजित हो गये और इस तरह से इस दिग्गज खिलाड़ी ने हार के साथ टेनिस को अलविदा कहा.

पिछले साल पांव की चोट के कारण अधिकतर समय कोर्ट से बाहर रहने वाले 17 बार के चैंपियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्डधारी जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया, जबकि फेडरर ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की चुनौती को 6-3, 6-4, 6-4 की एकतरफा जीत से समाप्त किया.

चोटों से जूझ रहे मर्रे पहले ही घोषणा कर चुके थे कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा. वह पहले दौर में स्पेन के 22वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता आगुट से 6-4, 6-4, 6-7 (5), 6-7 (4), 6-2 से हार गये. दक्षिण अफ्रीका के पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन भी एड्रियन मानारिनो को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से और क्रोएशिया के छठे वरीय मारिन सिलिच ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिच को 6-2, 6-4, 7-6 (3) से हराकर आगे बढ़ने में सफल रहे.

अमेरिका के नौवीं वरीयता प्राप्त जान इसनर पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये. उन्हें हमवतन रीली ओपलेका ने 7-6 (4), 7-6 (6), 6-7 (4), 7-6 (5) से पराजित किया. महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर ने स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6-2, 6-2 से हराया, जबकि दूसरी वरीय कारोलिन वोजनियाकी ने बेल्जियम की एलिसन वान उतिवान्स्क को 6-3, 6-4 से पराजित किया.

यहां 2008 की चैम्पियन मारिया शारापोवा ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6-0, 6-0 से हराया. पांचवीं वरीयता प्राप्त स्लोनी स्टीफेंस ने अमेरिका की ही टेलर टाउंसेंड को दो सेटों में हराया.

जर्मनी की 14वीं वरीयता प्राप्त जूलिया जार्जेस और पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको भी हारकर बाहर हो गई. ब्रिटेन की कैटी बूल्टर ने रूस की एकातेरिना माकारोवा को 6-0, 4-6, 7-6 से हराया.

Next Article

Exit mobile version