ऑस्ट्रेलियाई ओपन : सेरेना शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में
मेलबर्न : सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की ततयाना मारिया को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. सेरेना ने 49 मिनट तक चला मुकाबला 6-0, 6-2 से जीता. सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब दो साल पहले यहीं जीता था. वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से […]
मेलबर्न : सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की ततयाना मारिया को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. सेरेना ने 49 मिनट तक चला मुकाबला 6-0, 6-2 से जीता.
सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब दो साल पहले यहीं जीता था. वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से महज एक खिताब दूर है.उन्होंने कहा, पिछली बार मैने यहां खेला, तब मैं गर्भवती थी. मेरी बहुत अच्छी यादें इस कोर्ट से जुड़ी हैं. वह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ जीत थी और यहां लौटकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
इसे भी पढ़ें…