– आधुनिक नवीनीकरण के बाद स्टेडियम को सजाया जा रहा है
– 260 पत्रकारों के बैठने की होगी व्यवस्था
– 292 बाथरूम व 60 बार भी बनाये गये हैं
– 78 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है यहां
रियो डि जेनेरियो : आधुनिक माराकाना स्टेडियम को फीफा विश्व कप के फाइनल मैच की मेजबानी के लिए नवीनीकरण के बाद भव्य तरीके से तैयार किया गया है और इसके प्रेस बॉक्स में 260 पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था है और इसमें 292 बाथरुम तथा 60 बार भी बनाये गये हैं. हालांकि इस स्टेडियम की क्षमता दो लाख दर्शकों से घट कर अब 78 हजार हो गयी है.
माराकाना के दौरे पर आनेवाले प्रशंसकों को पेले के एक हजार गोल से जुड़ी अनमोल वस्तुओं के साथ लाबी में पूर्व स्ट्राइकर जिको की प्रतिमा देखने को मिलती है. यहां का दौरा फुटबॉल के सबसे चर्चित इलाकों से जुड़ी कहानियांे और उत्सुकताओं से भरा है. जीर्णोद्धार के बाद माराकाना का अक्तूबर 2013 में उदघाटन हुआ था और तब से रियो सहित ब्राजील के अन्य इलाकों तथा दुनियाभर से हर महीने 15 हजार से अधिक लोग यहां आते हैं.
यह यात्रा माराकाना लाबी से शुरू होती है, जहां पेले के 1000वें गोल की गेंद, नेट और गोलपोस्ट जैसी वस्तुएं प्रदर्शन के लिए रखी हुई हैं और 333 गोल करने वाले स्टेडियम के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर जिको की प्रतिमा लगी है. पर्यटकों को प्रेस बॉक्स, अवार्ड हॉल और माराकाना मैस में जाने का भी अवसर मिलता है. इसके अलावा पर्यटकों को कपड़े बदलने के कमरों में जाने का मौका मिलता है, जहां वे देख सकते हैं कि खिलाड़ी मैच से पहले कैसे तैयार होते हैं.
लॉकर्स पर उस ब्राजील टीम के खिलाड़ियों की शर्ट प्रदर्शित की गयी हैं, जिसने माराकाना में स्पेन के खिलाफ वर्ष 2013 में कंफेडरेशंस कप जीता था. वर्ष 1950 विश्व कप के लिए बनाये गये माराकाना स्टेडियम का वर्तमान विश्व कप की मेजबानी के लिए नवीनीकरण हुआ है. यह काम करीब तीन साल चला था. स्टेडियम को सुरक्षा नियंत्रण के जरिये आठ मिनट में पूरी तरह से खाली किया जा सकता है. स्टेडियम में एक प्रतिशत सीटें निशक्त जनों के लिए आरक्षित हैं.