टामस बर्डिच को हराकर नडाल ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में

मेलबर्न : राफेल नडाल ने अपने आक्रामक खेल का जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां विश्व के पूर्व नंबर चार खिलाड़ी टामस बर्डिच को आसानी से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और अब उनका सामना ‘खतरनाक’ फ्रांसिस टिफोउ से होगा. सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने चेक गणराज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 5:10 PM

मेलबर्न : राफेल नडाल ने अपने आक्रामक खेल का जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां विश्व के पूर्व नंबर चार खिलाड़ी टामस बर्डिच को आसानी से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और अब उनका सामना ‘खतरनाक’ फ्रांसिस टिफोउ से होगा. सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने चेक गणराज्य के गैरवरीयता प्राप्त बर्डिच को 6-0, 6-1, 7-6 (7/4) से हराकर बिना सेट गंवाये अंतिम आठ में जगह बनायी.

नडाल को अब अमेरिका के टिफोउ से भिड़ना है जिन्होंने पहले दौर में ही पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन को हराकर सनसनी फैला दी थी. टिफोउ ने रविवार को 20वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-5, 7-6 (8/6), 6-7 (1/7), 7-5 से हराकर अपना 21वां जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया. नडाल 39वीं रैंकिंग के टिफोउ को लेकर सतर्क हैं जिनके खिलाफ वह पहली बार खेलेंगे.

इसे भी पढ़ें…

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन में बड़ा उलटफेर, कर्बर और शारापोवा हारकर टूर्नामेंट से बाहर

स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा, पहली बार हम एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. निश्चित तौर पर वह इस समय बहुत अच्छा खेल रहा है. मैं उसे जानता हूं. वह पिछले कुछ समय से टूर में है. वह युवा है जब युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे अधिक ध्यान खींचते हैं.

नडाल ने कहा, वह बेहद ऊर्जावान और आक्रामक खिलाड़ी है. निश्चित तौर पर वह खतरनाक है. वह क्वार्टर फाइनल में है और इस बीच उसने कई अच्छे मैचों में जीत दर्ज की. वह तेजी से नेट पर आता है और उसका फोरहैंड शानदार है. देखते हैं कि क्या होता है.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO : जब एक्रीडिटेशन कार्ड नहीं होने के कारण फेडरर को सुरक्षागार्ड ने रोका

Next Article

Exit mobile version