ब्रासीलिया (ब्राजील) : ब्राजील के स्ट्राइकर फ्रेड कैमरुन के खिलाफ अंतिम लीग मैच में आखिरकार गोल करने में सफल रहे और उन्होंने इस गोल का श्रेय अपनी मूंछों को दिया. ब्राजील ने कल कैमरुन को 4-1 से हराया और काफी आलोचनाओं के शिकार फ्रेड ने 49वें मिनट में हेडर से अपनी टीम की ओर से तीसरा गोल किया जिसकी मदद से मेजबान टीम दूसरे दौर में प्रवेश कर गई.
फ्रेड ने कहा, जैसा कि दिख रहा है, यह अतुलनीय था. गेंद तेजी से मेरे पास आई और मेरी मूंछों से आकर टकरायी. इसलिए यह मूंछों का गोल था. उनकी टीम के साथी नेमार ने कहा कि उन्होंने फ्रेड को सलाह दी थी कि वह अपनी मूंछें नहीं काटें और भविष्यवाणी की थी कि मूंछों से उन्हें फायदा होगा.