ऑस्ट्रेलियाई ओपन : रोमांचक मुकाबले में मेदवेदेव को हराकर जोकोविच क्वार्टर फाइनल में

मेलबर्न : नोवाक जोकोविच ने लगातार दूसरे मैच में सेट गंवाया, लेकिन इसके बावजूद वह 15वीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव से मिली कड़ी चुनौती से पार पाकर सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. विश्व में नंबर एक खिलाड़ी ने यह मैच 6-4, 6-7 (5/7), 6-2, 6-3 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 8:40 PM

मेलबर्न : नोवाक जोकोविच ने लगातार दूसरे मैच में सेट गंवाया, लेकिन इसके बावजूद वह 15वीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव से मिली कड़ी चुनौती से पार पाकर सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.

विश्व में नंबर एक खिलाड़ी ने यह मैच 6-4, 6-7 (5/7), 6-2, 6-3 से जीता और उनका अगला मुकाबला अब जापान के आठवीं वरीयता प्राप्त केई निशिकोरी से होगा. जोकोविच और मेदवेदेव दोनों को तीन घंटे 15 मिनट तक चले मेच में ट्रेनर की मदद लेनी पड़ी.

तीसरे सेट में 2-1, 0-40 पर तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने वाले जोकोविच ने कहा, यह शारीरिक तौर पर कड़ा मुकाबला था. दानिल ने अच्छी टेनिस खेली. उसका बैकहैंड शानदार है और इसमें कोई गलती नहीं करता है. उससे पार पाने का कोई दूसरा तरीका नहीं था. आपको ऐसी स्थिति में खुद को बस मैच में बनाये रखना होता है.

Next Article

Exit mobile version