2010 की विफलता को पीछे छोड़ने उतरेगा स्विट्जरलैंड
मनाउस : स्विट्जरलैंड की टीम बुधवार को यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में जब होंडुरास से भिड़ेगी तो उसका इरादा 2010 की विफलता को पीछे छोडकर अंतिम 16 का सफर तय करना होगा. यह स्थिति चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका के हालात जैसी ही है जब स्विट्जरलैंड की टीम अंतिम 16 में जगह बनाने की […]
मनाउस : स्विट्जरलैंड की टीम बुधवार को यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में जब होंडुरास से भिड़ेगी तो उसका इरादा 2010 की विफलता को पीछे छोडकर अंतिम 16 का सफर तय करना होगा. यह स्थिति चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका के हालात जैसी ही है जब स्विट्जरलैंड की टीम अंतिम 16 में जगह बनाने की दावेदार थी लेकिन अपने अंतिम ग्रुप मैच में मध्य अमेरिका की इस कमजोर माने जाने वाली टीम से ड्रॉ खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी.
इस बार स्विट्जरलैंड फीफा रैंकिंग में दुनिया की छठे नंबर की टीम है और ओटमार हिट्जफेल्ड की टीम से काफी उम्मीद की जा रही है. फ्रांस के हाथों पिछले हफ्ते मिली 2-5 की शिकस्त से हालांकि टीम का आत्मविश्वास डिगा है. दूसरी तरफ होंडुरास ने वर्ल्ड कप में गोल के 32 साल के सूखे को समाप्त किया. उसकी कोशिश अब जीत दर्ज करने की होगी.