रूस के खिलाफ अल्जीरिया की नजरें अंतिम 16 पर

दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराने के बाद बुलंद हैं अल्जीरिया के खिलाड़ियों के हौसले कुरितिबा : अल्जीरिया की टीम गुरुवार को यहां रूस के खिलाफ होनेवाले मुकाबले के साथ चार बार में पहली बार वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में जगह बना कर इतिहास रच सकती है. अल्जीरिया की टीम अगर रूस को हरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 6:52 AM

दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराने के बाद बुलंद हैं अल्जीरिया के खिलाड़ियों के हौसले

कुरितिबा : अल्जीरिया की टीम गुरुवार को यहां रूस के खिलाफ होनेवाले मुकाबले के साथ चार बार में पहली बार वर्ल्ड कप के दूसरे दौर में जगह बना कर इतिहास रच सकती है. अल्जीरिया की टीम अगर रूस को हरा देती है, तो उसका प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश तय हो जायेगा. लेकिन टीम ड्रॉ के साथ भी अंतिम 16 में प्रवेश कर सकती है, बशर्ते कल पूल एच के मैच में दक्षिण कोरिया पहले ही क्वालीफाइ कर चुके बेल्जियम को तीन या अधिक गोल से नहीं हराये.

अल्जीरिया ने अपने पिछले मैच में दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराया था और इस दौरान वह वर्ल्ड कप मुकाबले में चार गोल दागनेवाली पहली अफ्रीकी टीम भी बना. मिडफील्डर यासिन ब्राहिमी पोटरे एलेग्रे में कोरिया के खिलाफ गोल दागने में सफल रहे थे और अब उनकी नजरें रूस के खिलाफ गोल करने पर टिकी हैं, जो टीम अब तक उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पायी है.

ब्राहिमी ने कहा, ‘यह मेरे कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण मैचों में से एक है. यह मैच हमारे देश के इतिहास में नया अध्याय जोड़ सकता है.’ अल्जीरिया को सिर्फ ड्रॉ की दरकार है और ऐसे में कोच वाहिद हालीलहोदिक कोरिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम में बदलाव करके अब्देलमोमेन जबाउ और कार्ल मेजानी की जगह मेहदी लासेन और रियाद माहरेज को उतार सकते हैं. वर्ल्ड कप में जीत के सूखे को समाप्त करने के बाद कोच ने अपने खिलाड़ियों को अपने पैर जमीन पर रखने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version