14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी : झारखंड ने मुंबई को 23-0 से रौंदा

रविकांत साहू, सिमडेगा केरल के कोल्लम में आयोजित 9वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप 2019 में झारखंड महिला हॉकी टीम ने आज अपने अंतिम लीग मैच में मुम्बई हॉकी एसोसिएशन को 23-0 से पराजित कर अपने पुल में टॉप करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. झारखंड टीम की ओर से पिछले तीन मैचों […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

केरल के कोल्लम में आयोजित 9वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप 2019 में झारखंड महिला हॉकी टीम ने आज अपने अंतिम लीग मैच में मुम्बई हॉकी एसोसिएशन को 23-0 से पराजित कर अपने पुल में टॉप करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. झारखंड टीम की ओर से पिछले तीन मैचों की तरह अलबेला रानी टोप्पो ने आज भी आक्रमक रूप अपनाते हुए मैच के दूसरे मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिलायी.

उसके बाद गोलों की झड़ी लग गयी. टीम की ओर से ब्‍यूटी डुंगडुंग ने 29वें और 45वें मिनट में कुल 2 गोल, सुषमा कुमारी ने 40वें, 41वें, 42वें और 50वें मिनट में तीन गोल, अलबेला रानी टोप्‍पो ने 2रे, 19वें, 24वें एवं 30वें मिनट में चार गोल, प्रिया डुंगडुंग ने 5वें, 15वें, 25वें एवं 35वें मिनट में चार गोल किये. वहीं रोपनी कुमारी ने 42वें, 53वें एवं 57वें मिनट में कुल-तीन गोल तथा रेशमा सोरेंग 18वें, 23वें, 26वें, 28वें एवं 55वें मिनट में कुल 5 गोल किये. प्रीणी कंदीर ने 10वें मिनट में 01 गोल किया.

टीम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई

अंजली बिंझिया (गोलकीपर), रेशमा सोरेंग, रोपनी कुमारी, दीप्ति टोप्पो, दीप्ति कुल्लू, अनीषा डुंगडुंग, सुषमा कुमारी (कप्तान), अलबेला रानी टोप्पो, ब्‍यूटी डुंगडुंग, प्रिया डुंगडुंग, प्रीणी कंदीर, रजनी केरकेट्टा, पूनम मुंडू, संजना होरो, नीतू कुमारी, रूमाना खातून (गोलकीपर), सम्मी बाड़ा, सुभानी भेंगरा सहित टीम की कोच कांति बा एवं मैनेजर अनिता होरो को हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार, मनोज कोनबेगी, असुंता लकड़ा, प्रतिमा बरवा सहित समस्त पदाधिकारियो ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें