प्रजनेश एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल

नयी दिल्ली : लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन अपने कैरियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गये हैं जो छह पायदान चढ़कर 97वें स्थान पर हैं. प्रजनेश शीर्ष 100 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी यह कमाल कर चुके हैं. पिछले सत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 3:25 PM

नयी दिल्ली : लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रजनेश गुणेश्वरन अपने कैरियर में पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंच गये हैं जो छह पायदान चढ़कर 97वें स्थान पर हैं.

प्रजनेश शीर्ष 100 में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी यह कमाल कर चुके हैं. पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रजनेश पिछले सप्ताह एटीपी चेन्नई चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. वह यदि शीर्ष 100 में बने रहते हैं तो ग्रैंडस्लैम एकल मुख्य ड्रॉ में उन्हें सीधे प्रवेश मिल जायेगा.

इसे भी पढ़ें…

मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी के लिए ऐसे मेहनत कर रही हैं सानिया मिर्जा, देखें तसवीरें

युकी 156वें और रामकुमार रामनाथन 128वें स्थान पर हैं. साकेत माइनेनी 255वें स्थान पर हैं. युगल में रोहन बोपन्ना 37वें, दिविज शरण 39वें, लिएंडर पेस 75वें , जीवन नेदुंचेझियान 77वें और पूरव राजा 100वें स्थान पर हैं. डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अंकिता रैना 165वें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें…

अंकिता ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ टेनिस रैंकिग हासिल की

Next Article

Exit mobile version