गागो ने कहा, अर्जेन्टीना मेस्सी पर निर्भर नहीं

बेलोहोरिजेंटो: अर्जेन्टीना के प्रशंसक इस बात का पूरा समर्थन करते हैं कि लियोनल मेस्सी पर टीम निर्भर है. मेस्सी ने अपने दम पर टीम के लिए कई गोल किये हैं मेस्सी के पास अबतक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल का भी रिकार्ड है लेकिन अर्जेन्टीना के मिडफील्डर फर्नान्डो गागो ने इस धारणा को सिरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2014 3:09 PM

बेलोहोरिजेंटो: अर्जेन्टीना के प्रशंसक इस बात का पूरा समर्थन करते हैं कि लियोनल मेस्सी पर टीम निर्भर है. मेस्सी ने अपने दम पर टीम के लिए कई गोल किये हैं मेस्सी के पास अबतक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल का भी रिकार्ड है लेकिन अर्जेन्टीना के मिडफील्डर फर्नान्डो गागो ने इस धारणा को सिरे से खारिज किया है कि उनकी टीम पूरी तरह से लियोनल मेस्सी पर निर्भर है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बार्सीलोना का यह फारवर्ड अपने अकेले दम पर मैच जिता सकता है.मेस्सी ने विश्व कप के ग्रुप चरण में चार गोल दागे हैं जिससे उनकी टीम बोस्निया हर्जेगोविना को 2-1, ईरान को 1-0 और नाईजीरिया को 3-2 से हराने में सफल रही.

अर्जेन्टीना ने अपने सभी मैच एक गोल के अंतर से जीते और इस दौरान हर बार मेस्सी ने अहम भूमिका निभाई जिससे के उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन इससे टीम की बार्सीलोना के इस फारवर्ड पर निर्भरता की बहस को और बल मिल गया.गागो ने यहां ट्रेनिंग के बाद कहा, ‘‘आपको मेस्सी जैसे खिलाडी के खेल का लुत्फ उठाना चाहिए. वह अपने दम पर आपको मैच जिता सकता है.

Next Article

Exit mobile version