FIFA WC:उरुग्वे के कोच ने फीफा समिति से इस्तीफा दिया
रियो दि जिनेरियो : उरुग्वे के कोच आस्कर तबारेज ने टीम के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ फीफा की रणनीतिक समिति से इस्तीफा दे दिया. तबारेज ने मैच से पहले 15 मिनट की अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कोलंबिया के खिलाफ मैच का कोई जिक्र नहीं किया. उन्होंने अंग्रेजी मीडिया पर […]
रियो दि जिनेरियो : उरुग्वे के कोच आस्कर तबारेज ने टीम के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ फीफा की रणनीतिक समिति से इस्तीफा दे दिया. तबारेज ने मैच से पहले 15 मिनट की अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कोलंबिया के खिलाफ मैच का कोई जिक्र नहीं किया. उन्होंने अंग्रेजी मीडिया पर सुआरेज पर प्रतिबंध के लिये फीफा की अनुशासन समिति पर दबाव बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने परोक्ष रुप से यह भी कहा कि छोटा देश होने के कारण उरुग्वे को निशाना बनाया जा रहा है.
तबारेज ने कहा ,‘‘यह सही नहीं है. ऐसे संगठन में रहना ठीक नहीं है जिसमें लोग इस फैसले को लेने के लिये दबाव में आ गए.’’ उन्होंने कहा कि जिन्होंने सुआरेज पर प्रतिबंध लगाया , उनके नैतिक मूल्य वे नहीं हैं जो वह समझते थे. तबारेज ने कहा कि सुआरेज को बलि का बकरा बनाया गया है. उन्होंने कहा ,‘‘ कौन जीतता है, कौन हारता है , किसे फायदा मिलता है और किसका नुकसान होता है. कौन अपनी चलाता है.’’उन्होंने कहा कि उरुग्वे टीम को सुआरेज के खिलाफ कार्रवाई का अंदेशा था लेकिन इतनी कडी सजा सुनकर वे स्तब्ध रह गए.
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कभी सोचा नहीं था कि इतनी कडी सजा सुनाई जायेगी. यह फैसला मीडिया की प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया. मीडिया ने मैच के तुरंत बाद सुआरेज पर हमला बोलना शुरु कर दिया. पता नहीं वे कौन थे लेकिन सभी अंग्रेजी बोल रहे थे.’’ फीफा टूर्नामेंटों के कोचिंग सलाहकार समूहों के पूर्व सदस्य तबारेज ने कहा कि वह फीफा से जुडे सभी पदों को छोड देंगे. तबारेज ने अपने बयान के बाद प्रेस कांफ्रेंस छोड दी और एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उरुग्वे के किसी खिलाडी ने कांफ्रेंस में भाग नहीं लिया जो फीफा के विश्व कप दिशा निर्देशों का उल्लंघन है.