वीनस ने कहा,रिटायर नहीं हो रही हूं मैं

लंदन : विम्बलडन से शर्मनाक ढंग से बाहर होने के बावजूद वीनस विलियम्स ने साफ तौर पर कहा है कि वह टेनिस को अलविदा कहने नहीं जा रही. वीनस को तीसरे दौर में पूर्व चैम्पियन पेत्र क्वितोवा ने 5.7, 7.6, 7.5 से हराया. पांच बार की विम्बलडन चैम्पियन वीनस 2011 से पहली बार किसी बडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2014 12:35 PM

लंदन : विम्बलडन से शर्मनाक ढंग से बाहर होने के बावजूद वीनस विलियम्स ने साफ तौर पर कहा है कि वह टेनिस को अलविदा कहने नहीं जा रही. वीनस को तीसरे दौर में पूर्व चैम्पियन पेत्र क्वितोवा ने 5.7, 7.6, 7.5 से हराया. पांच बार की विम्बलडन चैम्पियन वीनस 2011 से पहली बार किसी बडे टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाने में नाकाम रही.

उसने 2008 विम्बलडन के बाद से कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि वह जल्दी ही संन्यास लेंगी लेकिन वीनस ने इन्हें खारिज किया है. उसने कहा ,‘‘ जब मैं 25 साल की थी, तभी से लोग मेरे संन्यास की अटकलें लगा रहे हैं. टेनिस में खिलाडियों के साथ ऐसा होता है.’’

उसने कहा ,‘‘ यह अजीब है. हम खिलाडियों को खेलते रहने के लिये प्रेरित नहीं करते. उन्हें भगाने को तैयार रहते हैं लेकिन मैं भागने वाली नहीं हूं. यह साल मेरे लिये अच्छा रहा. मैं कुछ कडे मुकाबले हारी लेकिन मैने उनसे सबक लिया.’’ वीनस ने कहा ,‘‘ मेरे पैर फिर जमीन पर है. मुङो कोर्ट पर अपनी उपलब्धियों पर गर्व है.’’

Next Article

Exit mobile version