मुक्केबाज मनीष कौशिक माकरान कप के सेमीफाइनल में
नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी मनीष कौशिक ईरान के छाबाहार में चल रहे माकरान कप के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं और इस तरह से उनका पदक पक्का हो गया है. राष्ट्रीय चैम्पियन मनीष ने रविवार की रात क्वार्टरफाइनल बाउट में सलार मोमिवांड को 5-0 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में जगह बनाने […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी मनीष कौशिक ईरान के छाबाहार में चल रहे माकरान कप के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं और इस तरह से उनका पदक पक्का हो गया है. राष्ट्रीय चैम्पियन मनीष ने रविवार की रात क्वार्टरफाइनल बाउट में सलार मोमिवांड को 5-0 से शिकस्त दी. सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले अन्य भारतीयों में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और रोहित टोकस (64 किग्रा) शामिल थे.
इस तरह पदक दौर में पहुंचने वाले भारतीय मुक्केबाजों की संख्या आठ तक पहुंच गयी है. राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), मंजीत सिंह पंघाल (75 किग्रा), संजीत (91 किग्रा), ललित प्रसाद (52 किग्रा) और दीपक (49 किग्रा) ने भी शनिवार को सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
नेगी ने रविवार को सबसे ज्यादा दमदार जीत दर्ज की और उनके प्रतिद्वंद्वी कामयाब मोराडी ने दूसरे दौर में हटने का फैसला किया. बाद में राष्ट्रीय पदकधारी रोहित ने तुर्कमेनिस्तान के तुग्रुईबाग को 5-0 से मात दी. दिन के लिये निराशाजनक दिन मनीष पंवार (81 किग्रा) के लिये रहा जो क्वार्टरफाइनल बाउट में केवियान सफारी से 0-5 से पराजित हो गये.