विंबलडनः वोजनियाकी को हराकर स्ट्राइकोवा क्वार्टर फाइनल में

लंदन: चेक गणराज्य की गैर वरीय बारबोरा ज्हालावोवा स्ट्राइकोवा ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी करते हुए आज यहां दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी कैरोलीन वोजनियाकी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. दुनिया की 43वें नंबर की खिलाडी स्ट्राइकोवा ने वोजनियाकी को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 10:17 PM

लंदन: चेक गणराज्य की गैर वरीय बारबोरा ज्हालावोवा स्ट्राइकोवा ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी करते हुए आज यहां दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी कैरोलीन वोजनियाकी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

दुनिया की 43वें नंबर की खिलाडी स्ट्राइकोवा ने वोजनियाकी को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से शिकस्त दी. स्ट्राइकोवा ने इससे पूर्व पिछले दौर में दूसरी वरीय चीन की ली ना को शिकस्त देकर अपने करियर की सबसे बडी जीत हासिल की थी. चेक गणराज्य की खिलाडी ने अपने छठे मैच प्वाइंट को जीतकर 32 प्रयास में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंमित आठ में प्रवेश किया.

पिछले साल डोपिंग के लिए छह महीने का प्रतिबंध ङोलने वाली स्ट्राइकोवा सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 2011 की विंबलडन चैम्पियन पेत्र क्वितोवा और चीन की पेंग शुआई के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिडेंगी.स्ट्राइकोवा ने शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाया और दूसरे ही गेम में वोजनियाकी की सर्विस तोडने के बाद पहले सेट आसानी से जीत लिया.

दूसरे सेट में भी वोजनियाकी बैकफुट पर ही दिखी। वोजनियाकी ने पांच मैच प्वाइंट बचाए लेकिन स्ट्राइकोवा ने छठा मैच प्वाइंट जीतकर सेट और मैच अपने नाम कर लिया. दूसरी तरफ पुरुष एकल में स्विट्जरलैंड के पांचवें वरीय स्टेनिसलास वावरिंका और जापान के 10वें वरीय केई निशिकोरी चौथे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे.

वावरिंका ने तीसरे दौर के मुकाबले में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया जबकि निशिकोरी ने पांच सेट तक जूझने के बाद इटली के साइमन बोलेली को 3-6, 6-3, 4-6, 7-6, 6-4 से हराया.

Next Article

Exit mobile version