ग्रीस को हरा कोस्टा रिका क्वाफा में

रीसिफे (ब्राजील) : ब्रायन रुईज के शानदार प्रदर्शन से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे कोस्टारिका ने रविवार रात यहां ग्रीस पर पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज करके पहली बार विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. रुईज ने नियमित समय में गोल करके कोस्टारिका को बढ़त दिलायी और फिर पेनाल्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 5:05 AM

रीसिफे (ब्राजील) : ब्रायन रुईज के शानदार प्रदर्शन से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे कोस्टारिका ने रविवार रात यहां ग्रीस पर पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज करके पहली बार विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. रुईज ने नियमित समय में गोल करके कोस्टारिका को बढ़त दिलायी और फिर पेनाल्टी शूटआउट में भी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलायी. दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 से बराबरी पर थी. ग्रीस के सोकराटिस पापास्ताथेपोलस ने इंजुरी टाइम में गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच दिया था, जिसमें कोई टीम गोल नहीं कर पायी.

फैनिस गेकास ग्रीस की तरफ से चौथी पेनाल्टी चूक गये, जबकि माइकल उमाना ने कोस्टारिका की तरफ से पांचवीं पेनाल्टी पर गोल करके अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. कोस्टारिका की ओर से 52वें मिनट में क्रिस्टियन बोलानोस ने पेनाल्टी एरिया के करीब खड़े रुईज को गेंद थमायी और कप्तान ने उसे जाली में उलझा दिया.

ग्रुप डी के मुकाबले में हेडर से किये गये गोल से इटली के अरमानों पर पानी फेरनेवाले रुईज के शॉट में ताकत नहीं थी, लेकिन ग्रीस के गोलकीपर ओरेस्टिस कार्नेजिस और रक्षापंक्ति के उनके साथियों ने गोल रोकने का कोई खास प्रयास नहीं किया.

इस गोल से ग्रीस की आंखें खुल गयी और उसने कोस्टारिका पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. कोस्टारिका के ऑस्कर दुराते ने 62वें मिनट में जोस होलेबास को नीचे गिराया और उन्हें दूसरा पीला कार्ड मिल गया, जिसका मतलब था कि उन्हें तुरंत ही मैदान छोड़ना पड़ा. ग्रीस ने हमले तेज कर दिये, लेकिन कोस्टारिका को भी लग गया था कि जीत उसके करीब है और उसने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी. लेकिन पापास्ताथेपोलस इंजुरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल करने में सफल रहे. गेकास ने नीचे रहता हुआ शॉट जमाया, जिस पर केलोर नेवास नियंत्रण नहीं रख पाये और बोरुसिया डोर्टमंड के डिफेंडर पापास्ताथेपोलस ने रिबाउंड पर गोल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version