आज फिर मेसी मैजिक

अर्जेटीना बनाम स्विट्जरलैंड. सजिर्यो अगुएरा नहीं खेलेंगे, प्रसारण रात 9.30 से साओ पाउलो : लियोनल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन से अर्जेटीना वर्ल्ड कप फुटबॉल के अंतिम 16 में पहुंचा और अब उनकी टीम की निगाह स्विट्जरलैंड के खिलाफ मंगलवार को होनेवाले मैच में बेहतर ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर रहेंगी. चार बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 5:24 AM

अर्जेटीना बनाम स्विट्जरलैंड. सजिर्यो अगुएरा नहीं खेलेंगे, प्रसारण रात 9.30 से

साओ पाउलो : लियोनल मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन से अर्जेटीना वर्ल्ड कप फुटबॉल के अंतिम 16 में पहुंचा और अब उनकी टीम की निगाह स्विट्जरलैंड के खिलाफ मंगलवार को होनेवाले मैच में बेहतर ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर रहेंगी. चार बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे मेसी अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से पहली बार चमक बिखेर रहे हैं. अर्जेटीना ने अब तक जो छह गोल किये हैं, उनमें से चार मेसी के नाम दर्ज हैं. इससे अर्जेटीना ने ग्रुप एफ में शीर्ष पर रह कर क्वालिफाइ किया.

इन मैचों में अर्जेटीना का प्रदर्शन काबिलेतारीफ नहीं रहा. ईरान के खिलाफ मेसी के आखिरी क्षणों में किये गये गोल से अर्जेटीना 1-0 से जीत दर्ज कर पाया, जबकि नाईजीरिया के खिलाफ उसने दो गोल गंवाये और उसे 3-2 से जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. इससे उसकी तीसरी बार वर्ल्ड खिताब जीतने की अपेक्षाएं कम हुई हैं.

अर्जेटीना का सामना अब मजबूत प्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड से है, जिसने इक्वाडोर, फ्रांस और होंडुरास के खिलाफ सात गोल किये. इनमें से तीन गोल जरदान शाकिरी ने किये. मेसी ने अपने साथियों को आगाह करते हुए कहा, ‘अब हम कोई गलती नहीं कर सकते क्योंकि एक छोटी-सी गलती भी हमें बाहर कर देगी. वर्ल्ड चैंपियन बनने से खूबसूरत कुछ भी नहीं है.’ अर्जेटीना के समर्थन में एक लाख से अधिक प्रशंसकों के मंगलवार को साओपाउलो पहुंचने की संभावना है, लेकिन उन्हें इस मैच में मैनचेस्टर सिटी के फॉरवर्ड सर्जियो अगुएरा की कमी खलेगी, जिन्हें नाईजीरिया के खिलाफ मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटना पड़ा था.

कोच अलेजांड्रो साबेला का मानना है कि अर्जेंटीना अच्छी प्रगति कर रहा है, लेकिन उन्हें अब उम्मीद है कि उनका धीमा चल रहा अभियान अब गति पकड़ लेगा. साबेला ने कहा, ‘हमने नौ अंक हासिल किये लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.’ स्विट्जरलैंड भले ही फ्रांस से 5-2 से हार गया लेकिन उसने अमेरिका के दो देशों इक्वाडोर और होंडुरास को क्रमश: 2-1 और 3-0 से पराजित किया. उनका आक्रमण इस टूर्नामेंट की खोज 22 वर्षीय स्ट्राइकर शाकिरी पर टिका है, जिन्होंने होंडुरास की टीम के खिलाफ तीन गोल करके स्विस टीम का अगले दौर में जगह बनाना सुनिश्चित किया.

Next Article

Exit mobile version