25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेस्सी और सुआरेज के गोल से बार्सीलोना ने रेयो वालेकानो को हराया

मैड्रिड: लियोनल मेस्सी और लुई सुआरेज के गोल की बदौलत बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रेयो वालेकानो को 3-1 से हराया. राउल डि टामस ने रेयो को कैंप नाउ में बढ़त दिलायी. गेरार्ड पिक ने इसके बाद बार्सीलोना को बढ़त दिलायी और फिर मेस्सी तथा सुआरेज ने टीम की जीत सुनिश्चित की. […]

मैड्रिड: लियोनल मेस्सी और लुई सुआरेज के गोल की बदौलत बार्सीलोना ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रेयो वालेकानो को 3-1 से हराया. राउल डि टामस ने रेयो को कैंप नाउ में बढ़त दिलायी.

गेरार्ड पिक ने इसके बाद बार्सीलोना को बढ़त दिलायी और फिर मेस्सी तथा सुआरेज ने टीम की जीत सुनिश्चित की. इस जीत से शीर्ष पर मौजूद बार्सीलोना के 27 मैचों में 63 अंक हो गये हैं. एटलेटिको मैड्रिड इतने ही मैचों 56 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

मेस्सी का ला लीगा में बार्सीलोना की ओर से यह 443वां मैच था. उन्होंने टीम की ओर से ला लीगा में सर्वाधिक मैच खेलने में मामले में आंद्रेस इनिएस्टा को पीछे छोड़ा. बार्सीलोना की ओर से ला लीगा में मेस्सी से अधिक मैच अब सिर्फ जावी हर्नांडेज (505 मैच) ने खेले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें