केनान, पृथ्वीराज पुरुष ट्रैप फाइनल में क्वालीफाई करने में रहे विफल

अकापुलको (मेक्सिको) : भारतीय निशानेबाज केनान चेनाई और पृथ्वीराज टोंडाईमन ने संभावित 125 में से क्रमश: 123 और 121 अंक जुटाये, लेकिन शाटगन विश्व कप की पुरुष ट्रैप स्पर्धा के अंतिम दौर में पहुंचने में असफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. केनान ने अंतिम क्वालीफिकेशन दौर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 3:47 PM

अकापुलको (मेक्सिको) : भारतीय निशानेबाज केनान चेनाई और पृथ्वीराज टोंडाईमन ने संभावित 125 में से क्रमश: 123 और 121 अंक जुटाये, लेकिन शाटगन विश्व कप की पुरुष ट्रैप स्पर्धा के अंतिम दौर में पहुंचने में असफल रहे.

ऑस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट ने स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. केनान ने अंतिम क्वालीफिकेशन दौर में 24 अंक जुटाये जिससे वह छठे और अंतिम क्वालीफिकेशन स्थान के लिये छह खिलाड़ियों के शूटऑफ में पहुंच गये. वह हालांकि 10वें स्थान पर रहकर शूटऑफ से बाहर होने वाले दूसरे निशानेबाज बने जबकि पृथ्वी राज ‘परफेक्ट 25′ के तीन राउंड के बावजूद 35वें सथान पर रहे.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विलेट परफेक्ट 125 अंक से 107 निशानेबाजों में शीर्ष स्थान पर रहे. तोक्यो 2020 ओलंपिक के लिये इस स्पर्धा के लिये दो कोटे हालांकि मिस्र के रजत पदकधारी जहर अहमद और कांस्य पदक जीतने वाले चीन के यु हाईचेंग के नाम रहे.

Next Article

Exit mobile version