टोक्यो ने ‘चेरी ब्लासम” के आकार की ओलंपिक मशाल का किया अनावरण
तोक्यो : टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने बुधवार को चेरी ब्लासम के आकार की ओलंपिक मशाल का अनावरण किया. आयोजकों ने बताया कि मशाल का शीर्ष हिस्सा चेरी ब्लासम के आकार का है और इसमें वही तकनीक इस्तेमाल की गई है जो जापान की बुलेट ट्रेन बनाने में की जाती है. सुनहरे गुलाब की […]
तोक्यो : टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने बुधवार को चेरी ब्लासम के आकार की ओलंपिक मशाल का अनावरण किया. आयोजकों ने बताया कि मशाल का शीर्ष हिस्सा चेरी ब्लासम के आकार का है और इसमें वही तकनीक इस्तेमाल की गई है जो जापान की बुलेट ट्रेन बनाने में की जाती है.
सुनहरे गुलाब की तरह चमकदार यह टार्च 71 सेंटीमीटर लंबी और एक किलो 200 ग्राम वजन की है. इसमें 2011 में भूकंप और सुनामी पीड़ितों के लिये अस्थायी मकान बनाने में इस्तेमाल किये गए एल्युमिनियम से निकले अपशिष्टों का इस्तेमाल किया गया है. ओलंपिक मशाल रिले फुकुशिमा से 26 मार्च 2020 को शुरू होगी जो 10 जुलाई को तोक्यो पहुंचेगी.