मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश नाबर का लंबी बीमारी के बाद पुणे में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
रमेश के भाई सुभाष ने बताया, रमेश नाबर का मंगलवार को पुणे में निजी अस्पताल में निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. वह लंबे समय से बीमार थे.नाबर 69 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं. नाबर युगल खिलाड़ी थे और उन्होंने सतपाल रावत के साथ मिलकर दमदार जोड़ी बनायी थी.