शानदार बल्लेबाजी के बाद बोले नीतिश राणा, लय बनाये रखना चाहता हूं
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. राणा ने सुनील नारायण की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 68 रन की पारी खेली. इसके बाद बुधवार को उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के […]
कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. राणा ने सुनील नारायण की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 68 रन की पारी खेली. इसके बाद बुधवार को उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चौथे नंबर पर खेलते हुए 34 गेंद में 67 रन बनाये.
"Going back to the #KKRAcademy helped me become mentally tough."
Orange cap holder @NitishRana_27 credits his one-on-one sessions with captain @DineshKarthik and @abhisheknayar1 to having helped him rediscover his groove! @KKRiders #VIVOIPL #KKRvKXIP pic.twitter.com/QShmenVJH4
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2019
इस पारी के साथ ही उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत (दो मैचों में 103 रन) को पछाड़ कर ओरेंज कैप भी हासिल की. केकेआर की किंग्स इलेवन पंजाब पर 28 रन की जीत के बाद राणा ने कहा, ‘‘ इस बार मैं इस पर काम करना चाहता हूं. अपने फार्म को टूर्नामेंट के आखिर तक बरकरार रखना चाहता हूं.’ राणा के लिए पिछला घरेलू सत्र अच्छा नहीं रहा जहां उन्होंने सैयद मुश्ताक अली (टी20 टूर्नामेंट) के 10 मैचों में महज 147 रन बनाये जबकि छह रणजी मैचों में वह 191 रन ही बना सके. इसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक और अभिषेक नायर की सलाह पर मुंबई स्थित केकेआर अकादमी में समय बिताया.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने वहां बल्लेबाजी पर ज्यादा काम नहीं किया लेकिन मैंने मानसिक दृढ़ता पर काम किया. केकेआर अकादमी इस मायने में काफी मददगार रही क्योंकि मुझे अभिषेक भैया और डीके (कार्तिक) भैया के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने मुझे संदेह खत्म करने में मदद की. अब मुझे लगता है कि मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन गया हूं.’
क्रिकेट कानूनों के संरक्षक क्लब ने भी अश्विन के मांकड़िंग को खेल भावना के विरुद्ध बताया