अबुजा: नाईजीरिया पर प्रतिबंध का खतरा बढ़ गया है.अदालत के फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति को बर्खास्त करने के बाद अफ्रीकी चैम्पियन नाईजीरियाई फुटबॉल टीम पर सरकारी हस्तक्षेप के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है.नाईजीरिया के खेल मंत्री टैमी डानागोगो ने कल लारेंस केटिकेन को राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ को एकमात्र प्रशासक नियुक्त किया. विश्व कप प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के हाथों शिकस्त से टीम का अभियान खत्म होने के बाद यह कदम उठाया गया है.
डानागोगो ने प्लेट्यू राज्य के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कार्रवाई की है जिसने नाईजीरिया फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष अमिनी मइगारी, उनकी कार्यकारी समिति और एनएफएफ कांग्रेस को कार्यालय में प्रवेश से रोक दिया था.इसे फुटबॉल में सीधे सरकारी हस्तक्षेप माना जाता है और इसके कारण फीफा अतीत में वैश्विक स्तर पर प्रतिबंध लगा चुका है.इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में नाईजीरिया की हार के बाद भी 2010 में टीम पर प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा था.तब सरकार ने टीम को दो साल के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से हटाने और राष्ट्रीय फुटबाल प्रबंधन को बर्खास्त करने का फैसला किया था. सरकार ने साथ ही फुटबाल महासंघ में भ्रष्टाचार की जांच कराने को भी कहा था.