हैदराबाद : संजू सैमसन की बेहतरीन शतकीय पारी को डेविड वार्नर ने अपने आक्रामक अर्धशतक से धूमिल कर दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई. सैमसन ने नाबाद 102 रन बनाये लेकिन उनका यह प्रयास बेकार चला गया क्योंकि वार्नर (37 गेंदों पर 69 रन) की शानदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स पर पांच विकेट से जीत दर्ज की.
.@davidwarner31: Fantastic innings mate! Well played! @IamSanjuSamson: David, you destroyed my day, my 100 was not enough!!
The duo played stunning yet contrasting knocks for @rajasthanroyals and @SunRisers – by @28anand.#VIVOIPL #SRHvRR
🎥https://t.co/CNZz2JfzHR pic.twitter.com/JOJLa9o6X9
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2019
मैच के बाद वार्नर ने सैमसन का इंटरव्यू किया और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि रायल्स 250 रन बनाने पर ही यह मैच बचा सकता था. सैमसन ने वार्नर से कहा, ‘‘आपने मेरा दिन बेकार कर दिया. आपने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके सामने मेरा शत प्रतिशत भी पर्याप्त नहीं था. आपने जिस तरह से पारी की शुरुआत की उससे हम पावरप्ले में ही मैच गंवा चुके थे. अगर आपके जैसा खिलाड़ी विरोधी टीम में हो तो हमें 250 रन की जरूरत पड़ेगी. यह विशेष पारी थी.’ वार्नर ने भी सैमसन की तारीफ की और कहा कि उन्होंने दिखाया कि इस मुश्किल पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी है.
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘‘हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली और संजू ने बेहतरीन पारी खेली. उसे पूरा श्रेय जाता है. उसने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की. उसने क्रीज पर पांव जमाने में समय लिया और विकेट बाद में अच्छा होता गया. असल में मुझे नहीं लग रहा था कि इस विकेट पर 200 बनाये जा सकते हैं. उसने हमें दिखाया कि इस विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है.’