लगातार हार के बाद भी बोले विराट कोहली, उम्मीद कायम हम पासा पलट सकते हैं

जयपुर : रायल चैलेंजर्स बेंगलोर मौजूदा आईपीएल में अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए हालात खराब हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम पासा पलट देगी. आरसीबी को कल राजस्थान रायल्स के खिलाफ लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 11:51 AM

जयपुर : रायल चैलेंजर्स बेंगलोर मौजूदा आईपीएल में अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए हालात खराब हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम पासा पलट देगी. आरसीबी को कल राजस्थान रायल्स के खिलाफ लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.

कोहली ने आने वाले मैचों में टीम में बदलाव के संकेत भी दिये. कोहली ने कहा ,‘‘ टीम ने अच्छी शुरूआत नहीं की और हालात बहुत खराब है. हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं. हमने मुंबई में अच्छा खेला लेकिन हमें सुधार करना होगा. हमें भरोसा बनाये रखना होगा.’ उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा आपको सर्वश्रेष्ठ एकादश तय करनी होगी . हम देखेंगे कि टीम में संतुलन कैसे बन सकता है और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाते हैं .’ कोहली ने कहा कि उन्हें राजस्थान के खिलाफ कल कुछ रन और बनाने चाहिये थे .

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अधिक प्रतिस्पर्धी थे लेकिन 15 . 20 रन पीछे रह गए . 160 का स्कोर ठीक था लेकिन ओस के कारण 15 रन और होते तो बेहतर रहता .’ आरसीबी के क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच भी छोड़े . कोहली ने कहा कि इस तरह की गलतियां आगे नहीं की जा सकती . परपल कैप पा चुके आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कहा ,‘‘ बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन हम मैच जीतते तो बेहतर होता . यह हमारी लगातार चौथी हार है लेकिन अभी दस मैच और खेलने हैं . हमें सकारात्मक सोचना होगा .’

Next Article

Exit mobile version